Advertisement

उद्धव ने शिंदे गुट को बताया धोखेबाज, बोले- 'हिम्मत है तो चुनाव की घोषणा कराओ'

मुंबई में बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) चुनाव से पहले ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे गुट पर जबरदस्त हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर उनमें (शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में) दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करानी चाहिए.

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट पर हमला बोला है. (फाइल फोटो) पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी और उद्धव गुट के बीच जमकर सियासी हमले किए जा रहे हैं. अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट और बीजेपी पर निशाना साधा है. उद्धव ने कहा कि अभी तक चुनाव की कोई घोषणा नहीं हुई है. मैं धोखेबाजों (शिंदे गुट) को चुनाव कराने की चुनौती देना चाहता हूं. अगर उनमें (शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी में) दम है तो उन्हें चुनाव की घोषणा करानी चाहिए.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि मोहन भागवत (आरएसएस प्रमुख) मस्जिद गए, क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? जब बीजेपी ने पीडीपी के साथ गठबंधन किया तो क्या उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया? वे जो कुछ भी करते हैं वह सही है और जब हम कुछ करते हैं तो हम हिंदुत्व छोड़ देते हैं, यह सही नहीं है. 

'इनको न्याय व्यवस्था भी अपने अधीन चाहिए'

वहीं, केंद्र सरकार-न्यायपालिका के आमने-सामने होने पर उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया और केंद्र पर न्यायपालिका को धमकाने का आरोप लगाया. उद्धव ने कहा कि हमारा देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है. ये दिखाई दे रहा है. जो न्याय व्यवस्था बची हुई है. उस न्याय व्यवस्था को धमकियां दी जा रही हैं. ये किस लोकतंत्र की पहचान है. मतलब इनको न्याय व्यवस्था भी अपने अधीन लेना है. अन्य संस्था अधीन चाहिए. अगर ऐसे ही सबकुछ रहेगा तो देश में लोकतंत्र कहां बचा? किरेन रिजूजी को जो अचानक अहसास हुआ कि संविधान सर्वोच्च है. क्या ये संविधान के तहत आता है. संविधान ने सभी को उनके अधिकार दिए हैं.

Advertisement

बीएमसी चुनाव को लेकर उद्धव गुट ने किया गठबंधन

आगामी बीएमसी चुनावों के लिए शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने गठबंधन की घोषणा की है. शिवसेना के विभाजन के बाद BMC का पहला चुनाव होगा. गठबंधन के बाद प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि उनके लिए राष्ट्र पहले है. उन्होंने हम राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और जमीनी स्तर पर लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए एक साथ आए हैं. हम उनसे BMC चुनाव की घोषणा करने की अपील की है, ताकि हम दिखा सकें कि एमवीए में सीटों का बंटवारा कैसे होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement