Advertisement

महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट पैनल अधिकारी पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम प्रोजेक्ट्स के लिए एक बाहरी सलाहकार के साथ काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसे अपने केबिन में बुलाया और उसे अपने करियर में आगे बढ़ने का प्रस्ताव दिया, बशर्ते वह 'कॉम्प्रोमाइज' करने को तैयार हो.

MSRTC उत्पीड़न मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर) MSRTC उत्पीड़न मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:28 AM IST

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के एक हाई रैंक अधिकारी के खिलाफ एक महिला से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने की मांग करने का केस दर्ज किया है. आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए MSRTC के उपाध्यक्ष और प्रशासनिक निदेशक माधव कुसेकर ने कहा, "मैंने आंतरिक कमेटी से रिपोर्ट मांगी है और इसे जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा, आज समिति के अध्यक्ष को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था, इसलिए रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जा सकी. शिकायत की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जैसे ही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, हम समिति के नतीजों के मुताबिक उचित कार्रवाई करेंगे."

Advertisement

कमेटी में आरोपियों के रिश्तेदारों की नियुक्ति के आरोपों के बारे में कुसेकर ने कहा, "समिति में किसी के रिश्तेदार नहीं हैं."

FIR में क्या लिखा है?

इंडिया टुडे टीवी को मिली FIR कॉपी के मुताबिक, पीड़िता पिछले 6 साल से एक टॉप मल्टीनेशनल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के लिए काम कर रही है, जो कॉन्ट्रैक्ट पर MSRTC के लिए कुछ प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट कार्य संभाल रही है. घटना मई के महीने में हुई, जब आरोपी ने पीड़िता को मुंबई सेंट्रल कार्यालय में अपने केबिन में बुलाया. उसने शुरुआत में पीड़िता और अन्य सलाहकारों और कर्मचारियों के साथ बैठकें की और फिर उसे रुकने के लिए कहा, जबकि अन्य चले गए. इसके बाद उसने कथित तौर पर उसे एक ईमेल लिखने के लिए कहा, जबकि वह शौचालय का उपयोग करने गया था. जब वह वापस लौटा, तो उसने कथित तौर पर उसकी ओर झुका और फिर पीड़िता दूर चली गई.

Advertisement

पीड़िता ने क्या-क्या आरोप लगाए?

एफआईआर के मुताबिक, कुछ वक्त बाद आरोपी ने उससे कहा कि कंसल्टेंसी फर्म में उसकी सीनियर ने प्रगति की है क्योंकि उसने कॉम्प्रोमाइज किया और त्याग किया और अगर वह भी आगे बढ़ना चाहती है, तो उसे भी ऐसा ही करना चाहिए और क्या वह ऐसा करने के लिए तैयार है. पीड़िता ने तब आरोपी से कहा कि वह जानती है कि उसकी सीनियर ने उसकी कड़ी मेहनत की वजह से तरक्की की है और वह भी ऐसा ही करेगी. इस पर, उसने उससे पूछा कि वह उसके बारे में क्या सोचती है, जिस पर पीड़िता ने जवाब दिया कि वह एक अच्छा आदमी है. फिर उसने उससे फिर पूछा कि क्या वह उसके साथ कॉम्प्रोमाइज करने और त्याग करने के लिए तैयार है और अगर वह ऐसा करती है, तो वह अपने सीनियर्स से उसे मैनेजर के तौर पर प्रोमोट करने की सिफारिश करेगा. उसने कहा कि 6 महीने के अंदर एक नया प्रोजेक्ट होगा और वह एक और कंसल्टेंसी फर्म ढूंढ़ लेगा और अगर वह सहमत हो तो उसे वहां एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त कर देगा.

यह भी पढ़ें: स्कूल वैन में दो मासूम बच्चियों का यौन उत्पीड़न, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, उलझी महिला अटेंडेंट की गुत्थी

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने उसे यह भी बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ 6 साल से सेक्स नहीं किया है क्योंकि उसकी सर्जरी हुई है. उसने यह भी कहा कि वह शनिवार को साहिल होटल में एक कमरा बुक करेगा और वह उसकी दोस्त बन सकती है और क्या वह इसके लिए सहमत है? इसके बाद पीड़िता परेशान हो गई और केबिन से चली गई. उसी शाम, आरोपी ने उसे फिर से कॉल किया और उससे पूछा कि क्या वह कॉम्प्रोमाइज करने के लिए तैयार है और जिस पर पीड़िता ने इनकार कर दिया और कॉल रिकॉर्ड कर ली.

पीड़िता ने सीनियर को बताया पूरा मामला

पीड़िता ने अपने सीनियर अधिकारी को ईमेल के जरिए घटना की जानकारी दी और सीनियर अधिकारी ने POSH (यौन उत्पीड़न रोकथाम) कमेटी को इस बारे में बताया. कंसल्टेंसी कमेटी ने MSRTC को बताया और एक आंतरिक समिति गठित की गई. सूत्रों ने बताया कि कुछ वक्त बाद आंतरिक समिति के सदस्यों को बदल दिया गया और आरोपी के कुछ रिश्तेदारों और परिचितों को समिति में शामिल कर लिया गया, जिससे उसकी मदद की जा सके क्योंकि आरोपी एक बड़े पद पर है.

यह भी पढ़ें: हाई प्रोफाइल यौन उत्पीड़न केस को लेकर एक्शन में ओडिशा सरकार, 50 से अधिक IPS अफसरों का ट्रांसफर

Advertisement

पीड़िता ने दावा किया कि MSRTC की आंतरिक समिति द्वारा कार्रवाई न किए जाने की वजह से वह खुद को असहाय महसूस कर रही है. उसने 1 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे अब गवाहों और आरोपियों के बयान दर्ज करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement