Advertisement

Mahashivratri Wishes 2023: शिवभक्तों को दें महाशिवरात्रि की बधाई, इन मैसेज से करें विश

Happy Mahashivratri 2023 Wishes: महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. इस दिन भगवान शिव के करोड़ों भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. महाशिवरात्रि के खास मौके पर आप अपने करीबियों को भोले की भक्ति से भरे शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं.

Mahashivratri 2023 (File Photo) Mahashivratri 2023 (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

Happy Mahashivratri Wishes 2023: महाशिवरात्रि भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस दिन पूजा-अर्चना से शिवभक्तों को महादेव (Mahadev) का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

>विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम-बम भोले की जय जयकार उठे!!
हर हर महादेव ॐ नमः शिवाय

>पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

>भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है
जो भी आता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

> शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सब जन का उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

>एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकमनाएं 2023.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement