Advertisement

गांधी जयंती पर ग्राम जल समितियों के सदस्यों से बात करेंगे पीएम मोदी, देंगे ये उपहार

पीएम मोदी जल शक्ति और ग्रामीण सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. वे ग्राम पंचायतों और ग्राम जल समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटोः पीटीआई)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • पीएम लॉन्च करेंगे जल जीवन मिशन ऐप
  • राष्ट्रीय जल जीवन कोष का भी देंगे तोहफा

देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है. बापू की जयंती पर देश में विविध आयोजन हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई आयोजनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि वे जल शक्ति और ग्रामीण सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम में सहभागिता करूंगा. पीएम ने साथ ही ये भी जानकारी दी है कि वे ग्राम पंचायतों और ग्राम जल समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जल जीवन मिशन ऐप और राष्ट्रीय जल जीवन कोष का तोहफा भी देंगे. पीएम मोदी जल जीवन मिशन ऐप लॉन्च करेंगे. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के मुताबिक पीएम मोदी 2 अक्टूबर को दिन में 11 बजे जल जीवन मिशन को लेकर ग्राम पंचायतों और पानी समितियों, ग्राम जल और स्वच्छता समिति के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.

प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन ऐप भी लॉन्च करेंगे जिससे जागरुकता के साथ ही योजना की अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है. राष्ट्रपिता की जयंती पर पीएम मोदी राष्ट्रीय जल जीवन कोष भी लॉन्च करेंगे. इससे कोई भी व्यक्ति, संस्था, कॉर्पोरेट या विदेशों में रह रहे भारतीय भी गांव के घर, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, आश्रम आदि में नल से पानी का कनेक्शन प्रदान करने के लिए योगदान दे सकता है.

Advertisement

गौरतलब है कि देश के करीब छह लाख से अधिक गांवों में से लगभग साढ़े तीन लाख गांवों में पानी समितियों का गठन किया गया है. फील्ड टेस्ट किट का उपयोग करके सात लाख से अधिक महिलाओं को पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को हर घर तक नल से स्वच्छ जल पहुंचवाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की थी. जब इस मिशन की शुरुआत हुई थी तब 3.23 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक ही नल से पानी की सप्लाई होती थी.

कोरोना वायरस की महामारी के बावजूद पिछले दो साल में, करीब पांच करोड़ से अधिक घरों में नल से पानी की सप्लाई शुरू की गई है. सरकार के आंकड़ों की मानें तो आज करीब 8.26 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ पानी की आपूर्ति की जा रही है. 78 जिले ऐसे हैं जहां हर ग्रामीण परिवार को नल से पानी की सप्लाई की जा रही है. इसी तरह करीब 7.72 लाख स्कूल और 7.48 लाख आंगनबाड़ी केंद्र तक नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement