Advertisement

भारत-कनाडा की तल्खी 'डिप्लोमेसी' के दायरे से बाहर क्यों निकली?

लोकसभा में पास होने के बाद राज्य सभा में आया, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, दिन भर इसको लेकर पक्ष - विपक्ष के नेताओं के बीच चर्चा का निचोड़ क्या रहा,भारत ने आज सुबह कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है. दोनों देशों के बीच शुरु हुई ये तकरार कहां तक जाएगी, फिर बात, मणिपुर की. जिसका आज ही के दिन भारत में विलय हुआ था. लेकिन आजकल राज्य में हालात सामान्य नहीं है. ग्राउन्ड रिपोर्टर से अपडेट लेंगे, उसके बाद मोटो जीपी की खोजख़बर लेंगे. भारत में पहली बार होगा ये मशहूर बाइक रेसिंग ईवेंट, कैसा होता है इसका फॉर्मैट और दुनिया के कौन-कौन से दिग्गज बाइकर्स इसमें शामिल होंगे, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

DB DB
चेतना काला
  • ,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

कल लोकसभा में दिन भर की चर्चा के बाद नारी शक्ति वंदन बिल पुरज़ोर समर्थन के साथ पास हो गया. इसी बिल को आज राज्य सभा में पेश किया गया.

कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इसे टेबल किया. कांग्रेस की महिला सांसद रंजीत रंजन ने चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने बिल के नाम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि महिलाओं को वंदन नहीं, समानता चाहिए.

Advertisement

इसके बाद काँग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा बिल को 2029 तक नहीं , बल्कि तुरंत लागू करने की मांग की, सुनिए ;दिन भर' में,

 

कनाडा से तनातनी लंबी चलेगी?

खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच तल्ख़ी लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दी गई है. भारत सरकार ने सीधा-सीधा आरोप लगाया है कि कनाडा भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों का अड्डा बन चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कानफ्रेंस कर कनाडा को लेकर कई सवाल उठाए और कुछ जवाब भी दिए…

कनाडा भारत में स्थित अपने दूतावास से कर्मचारियों की संख्या कम कर रहा है. बागची ने अपने प्रेस कॉनफ्रेंस में इसका भी जवाब दिया और बताया कि हां, ऐसा भारत के कहने पर हो रहा है, कनाडा में मौजूद भारतीय दूतावास में काम करने वालों की संख्या भी कम है, जबकि ये रेशियो दोनों देशों के बीच बराबर होना चाहिए. दूसरी ओर कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. बीएलएस इंटरनेशल जो कनाडा में वीजा सेंटर्स चलाती है, उसने अपनी वेबसाइट पर ये जानकरी दी है, इसके इम्प्लिकेशन्स क्या होंग, सुनिए 'दिन भर' में,

Advertisement

मणिपुर में माहौल फिर क्यों गरमाया?

मणिपुर, नॉर्थ ईस्ट इंडिया का एक ख़ूबसूरत राज्य, जो पिछले साढ़े 4 महीने से हिंसा और अराजकता की आग में झुलस रहा है. आज मणिपुर की बात इसलिए क्योंकि साल 1949 में इसी तारीख़ को इसका भारत में विलय हुआ था. मणिपुर के राजा बोधचन्द्र ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर करके इसे भारत का हिस्सा बनाया. लेकिन आज मणिपुर में हालात गंभीर हैं. आपको याद होगा - 3 मई को मैतई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी और अब तक चीज़ें नॉर्मल नहीं हो पाई हैं. 5 दिन पहले इम्फाल के कॉंगबा इलाके से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोप था कि इन पाँच लोगों ने आर्मी से मिलती-जुलती यूनिफॉर्म पहनी हुई थी और इनके पास हथियार भी थे. लेकिन इनकी गिरफ्तारी के खिलाफ मणिपुर के सिवल सोसाइटीज़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिए. मैतई कम्युनिटी की बहुत सारी महिलाएँ भी इसमें शामिल हुईं. तो राज्य में मौजूदा हालात कैसे हैं, विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग क्या मांग कर रहे हैं, सुनिए 'दिन भर' में,

 

Grand Prix मचाएगा धूम?

चीन में एक तरफ एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है. इंडियन मेन्स फुटबॉल टीम ने आज बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया. क्रिकेट में विमेंस टीम भी सेमीफाइनल में पहुँच गई है. इस पॉडकास्ट में हम अक्सर क्रिकेट और दूसरे खेलों पर बात करते रहे हैं. लेकिन आज बात मशहूर बाइक रेसिंग चैंपियनशिप मोटोजीपी की करेंगे. ये रेसिंग चैंपियनशिप होने वाली है यूपी के ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में. कल से ये मोटोजीपी Grand Prix of India चैंपियनशिप शुरू होगी और 24 सितंबर तक चलेगी, सुनिए 'दिन भर' में,

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement