Advertisement

'ये मां काली का अभिशाप है', महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने पर सुवेंदु अधिकारी का तंज

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि महुआ ने कहा था कि मां काली मांस खाती हैं, सिगरेट पीती हैं, व्हिस्की पीती हैं. यही उनका अभिशाप है. उन्होंने ये भी कहा कि महुआ ने बंगाल में पत्रकारों को दो कौड़ी का बताया था. महुआ ने विदेशी लोगों से अपना संसद का पासवर्ड शेयर किया. सीबीआई को इसकी जांच करनी चाहिए.

सुवेंदू अधिकारी सुवेंदू अधिकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

'कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई है. इस पर सियासत भी जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने संसद सदस्यता रद्द होने को 'मां काली का अभिशाप' बताया है.

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि महुआ ने कहा था कि मां काली मांस खाती हैं, सिगरेट पीती हैं, व्हिस्की पीती हैं. यही उनका अभिशाप है. उन्होंने ये भी कहा कि महुआ ने बंगाल में पत्रकारों को दो कौड़ी का बताया था. महुआ ने विदेशी लोगों से अपना संसद का पासवर्ड शेयर किया. सीबीआई को इसकी जांच करनी चाहिए.

Advertisement

इससे पहले सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया X पर भी महुआ मोइत्रा की सदस्यता रद्द होने पर भी पोस्ट की थी.

सुवेंदु ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'साधारण मनुष्य अपनी सीमाओं को जानता है, ईश्वर का जिक्र करते समय निंदात्मक शब्दों का इस्तेमाल न करें. आपके पास उसे छोटा करने की क्षमता नहीं है, लेकिन उसका क्रोध आपको पूरी तरह से नष्ट कर सकता है.'

सुवेंदु ने ये भी कहा कि ममता बनर्जी उनका (महुआ) समर्थन करेंगी, क्योंकि वो और टीएमसी भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के पक्ष में हैं. महुआ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, इसलिए ममता उनके साथ हैं.

बता दें कि महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का इल्जाम लगा था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ये आरोप लगाया था. आरोप ये भी था कि महुआ मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से अपना संसद का लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था, जिसने महुआ की तरफ से सवाल पूछे थे. लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने अपनी जांच में महुआ को इन आरोपों का दोषी पाते हुए उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी. कमेटी की सिफारिश के आधार पर ही उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई.

Advertisement

मां काली को लेकर महुआ ने क्या कहा था?

पिछले साल जुलाई में डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर जमकर बवाल हुआ था. इसी बवाल पर महुआ मोइत्रा ने कहा था,  'काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है.' 

महुआ के इस बयान का विरोध बढ़ा तो टीएमसी ने किनारा कर लिया था. पार्टी ने कहा था कि महुआ मोइत्रा की देवी काली पर की गई टिप्पणी उनके निजी विचार हैं. इसका पार्टी समर्थन नहीं करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement