Advertisement

मणिपुर में उग्रवादियों पर बड़ी कार्रवाई, चार प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य गिरफ्तार

मणिपुर में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने उग्रवादी संगठनों पर बड़ी कार्रवाई की है.अलग-अलग अभियानों में चार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी.

मणिपुर में उग्रवादियों पर बड़ी कार्रवाई ( सांकेतिक तस्वीर) मणिपुर में उग्रवादियों पर बड़ी कार्रवाई ( सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • ,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

मणिपुर में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने उग्रवादी संगठनों पर बड़ी कार्रवाई की है.अलग-अलग अभियानों में चार प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी.

इंफाल वेस्ट जिले के सगोलबंद सयांग कुराओ माखोंग इलाके से 46 वर्षीय ठोकचोम ओंगबी अनिता देवी को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक पिस्टल, 33 जिंदा कारतूस, पांच सिम कार्ड और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए.

Advertisement

 UNLF-K का सदस्य भारत-म्यांमार सीमा से पकड़ा गया. तेनुगोपल जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास से प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF-K) के सदस्य मोइरांगथम रिकी सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया.

PREPAK संगठन का उग्रवादी काकचिंग से गिरफ्तार

काकचिंग जिले के सेकमैजिन निंगोलखोंग इलाके से 33 साल के लैशराम बिशोरजीत मैतेई को गिरफ्तार किया गया. वह स्थानीय व्यापारियों से जबरन वसूली में शामिल था. 54 साल के युमनाम प्रेमजीत मैतेई को इंफाल वेस्ट जिले के ककवा इलाके में एक फर्नीचर की दुकान से गिरफ्तार किया गया. वह लकड़ी ढोने वाले वाहनों से जबरन वसूली कर रहा था.

मणिपुर के कैसे हैं ताजा हालात

मणिपुर के कांगकोपकी जिले में शनिवार को कुकी समुदाय के लोगों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प हो गई.गृह मंत्री अमित शाह द्वारा "फ्री मूवमेंट" को खत्म करने के निर्देश के खिलाफ कुकी समुदाय सड़क पर उतर आया और गाड़ियों को रोकने लगा. जब सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया.

Advertisement

झड़प में 25 प्रदर्शनकारी घायल, एक की मौत
पुलिस के अनुसार, गमगी फई मोट बंग और किथेल मानबी इलाकों में हिंसा भड़की, जिसमें 25 कुकी प्रदर्शनकारी घायल हुए और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. किथेल मानबी में झड़प के दौरान एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement