Makar Sankranti 2022 Wishes: साल 2022 का पहला त्योहार मकर संक्रांति आज मनाया जा रहा है. देशभर में मनाए जाने वाले इस त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज के दिन गरीबों को दान करना चाहिए और खिचड़ी खानी चाहिए. आज के दिन सुबह लोग स्नान करके लोटे में लाल फूल और अक्षत डालकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जोकि काफी शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन से ही सभी शुभ एवं मांगलिक कार्यों की शुरुआत फिर से हो जाती है. मकर संक्रांति के दिन यदि आप अपने करीबियों को बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो इन Messages, Quotes, Wishes, Images का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Makar Sankranti Messages, Quotes, Wishes in Hindi Live Updates:
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..
हैप्पी मकर संक्रान्ति
पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामनाएं
हैप्पी मकर संक्रांति 2022
जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार
जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम
Khichadi Messages- सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा
जब हम सब मिल कर खुशियां मनाएंगे
Happy Makar Sankranti 2022
Makar Sankranti Wishes: -मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सबको मकर संक्रांति की बधाई