भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुरुवार को बीजेपी के पोंगल कार्यक्रम में शामिल होने चेन्नई पहुंचे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की एक समृद्ध संस्कृति है और यह 'भक्ति' का एक स्थान है. यह एक ऐसा स्थान है जहां धार्मिक नेताओं और संतों की ओर से धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखा गया है.
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पहली बार मकर संक्रांति के अवसर पर श्री रामलला को पूरे विधि विधान के साथ खिचड़ी भोग लगाया गया. खिचड़ी के साथ घी, दही, पापड़ और अचार भी इस भोग में शामिल था. यही नहीं अयोध्या के अलग-अलग मंदिरों में भी भगवान श्रीराम को परंपरागत तरीके से खिचड़ी भोग लगाया गया और पूजा अर्चना की गई. मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी यूके में रह रहे तमिल लोगों को पोंगल की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तमिल डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन को इस साल 26 जनवरी को बतौर मेहमान गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होना था, हालांकि ब्रिटेन में बढ़े कोरोना के असर के कारण उनका दौरा रद्द हो गया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल बोले कि मोदी सरकार किसानों को दबाने का काम कर रही है. अपने चंद दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ऐसा कर रही है. राहुल बोले कि वो किसानों के साथ हैं और उनकी हर मांग का समर्थन करते हैं. जिन कानूनों को मोदी सरकार जबरदस्ती लाई है, उन्हें वापस ले जाना ही होगा. राहुल ने कहा कि आज चीनी सेना हमारी जमीन में घुसी हुई है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है.
मदुरै में जारी जलीकट्टू के आयोजन के दौरान कुछ लोगों ने वहां पर कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि, नारेबाजी करने वालों को बाद में हिरासत में ले लिया गया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मदुरै के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने जलीकट्टू के आयोजन में हिस्सा लिया. राहुल बोले कि तमिल कल्चर को जानकर उन्हें काफी खुशी हुई है. वह काफी संतुष्ट हैं कि जलीकट्टू का आयोजन सही तरीके से किया जा रहा है. मैं इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए ही यहां पर आया हूं. राहुल गांधी की ओर से यहां बीजेपी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा गया. राहुल ने कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि वो तमिल कल्चर को खत्म कर देंगे, मैं उन्हें यहां संदेश देने आया हूं. राहुल ने कहा कि तमिल कल्चर देश के भविष्य के लिए जरूरी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे. राहुल दिल्ली से मुंबई एक प्राइवेट फ्लाइट में पहुंचे. जहां वो जलीकट्टू के कार्यक्रम को देखेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद हैं.
तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर जलीकट्टू की शुरुआत हो गई है. मदुरै में इसका आयोजन इस बार कोरोना गाइडलाइन्स के साये में हो रहा है. राज्य सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि खिलाड़ियों की संख्या 150 से अधिक नहीं होनी चाहिए, सभी के पास कोरोना नेगेटिव सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही दर्शकों की संख्या भी 50 फीसदी तक होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वो तमिलनाडु के मदुरै में सभी के साथ पोंगल मनाने के लिए आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू समेत अन्य सभी त्योहारों की बधाई दी.
तमिलनाडु में आज संघ प्रमुख मोहन भागवत भी हैं. यहां वो पोंगल त्योहार के जश्न में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. मोहन भागवत ने यहां चेन्नई के श्री कादुम्बडी मंदिर में पूजा की और पोंगल के जश्न में शामिल हुए.
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुरुवार को पोंगल के मौके पर चेन्नई में होंगे. यहां वो कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. तमिलनाडु में अभी AIADMK की सरकार है, राज्य सरकार द्वारा पोंगल के अवसर पर लोगों को कई तोहफे दिए जा रहे हैं. 2500 रुपये, गन्ना, शर्ट, साड़ी समेत अन्य कुछ तोहफे लोगों को दिए जा रहे हैं.
तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले राजनीतिक दलों में हलचल बढ़ने लगी है. ऐसे में राज्य के सबसे बड़े त्योहार पोंगल के मौके पर राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा है. विदेश यात्रा से लौटे राहुल गांधी गुरुवार को तमिलनाडु के मदुरै में रहेंगे. यहां पर राहुल जलीकट्टू खेल को देखेंगे.
इसका आयोजन किसानों द्वारा ही किया जाता है, ऐसे में राहुल एक राजनीतिक संदेश भी देने की कोशिश में हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह सभी को इन त्योहारों की बधाई दी, साथ ही किसानों-मजदूरों के जारी आंदोलन को समर्थन किया.