Advertisement

गरीब परिवार को हर महीने 5000 रुपये... आंध्र प्रदेश में बोले खड़गे- 'ये वादा नहीं, गारंटी है'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनंतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी वादा किया कि अगर उनकी पार्टी चुनकर सत्ता में आती है तो वे कडापा में दुगाराजापत्तनम बंदरगाह और एक स्टील प्लांट का निर्माण कराएंगे. 

Congress chief Mallikarjun Kharge with Andhra Pradesh party chief YS Sharmila while announcing the party's poll promises. (Photo from @kharge on X) Congress chief Mallikarjun Kharge with Andhra Pradesh party chief YS Sharmila while announcing the party's poll promises. (Photo from @kharge on X)
अपूर्वा जयचंद्रन
  • अनंतपुर,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:31 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आंध्र प्रदेश में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय  किया है कि सत्ता में आने पर राज्य के गरीब परिवारों को हर महीने पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

कांग्रेस ने इस योजना का नाम 'इंदिराम्मा यूनिवर्सल बेसिक इनकम' रखा है. खड़गे ने कहा कि ये धनराशि हर परिवार की महिला के बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाएंगी.

Advertisement

खड़गे ने अनंतपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए ये भी वादा किया कि अगर उनकी पार्टी चुनकर सत्ता में आती है तो वे कडापा में दुगाराजपट्टनम बंदरगाह और एक स्टील प्लांट का निर्माण कराएंगे. 

उन्होंने कहा कि पार्टी क्षेत्र में विकास सुनिश्चित करने के लिए रायलसीमा और उत्तर आंध्र के लिए विशेष अनुदान पैकेज देंगे. खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारी गारंटी मोदी की गारंटी की तरह नहीं है, कांग्रेस पार्टी जो भी वादा करती है, हम उसे पूरा करते हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने दो करोड़ नौकरियों का वादा पूरा नहीं किया, हर भारतीय के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये जामा कराने का वादा पूरा नहीं किया और किसानों की आय दोगुना करने का भी वादा पूरा नहीं किया.

खड़गे ने कहा कि जब भी हमारी पार्टी के नेताओं को आंध्र प्रदेश का विचार आता है तो वे भावुक हो जाते हैं क्योंकि ये राज्य हमारे दिल के बहुत करीब है.

Advertisement

खड़गे ने कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं से आंध्र प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख वाईएस शर्मिला को सशक्त करने का आह्वान किया. बता दें कि वाईएस शर्मिला इस साल जनवरी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement