Advertisement

'भारत हो या बांग्लादेश, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होना चाहिए...', खड़गे ने भागवत पर कसा तंज

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी भागवत के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यह अच्छा है कि उन्होंने बांग्लादेश के माध्यम से अल्पसंख्यकों की स्थिति को समझा और यह भी कि अल्पसंख्यकों को क्या करना चाहिए. लेकिन हैरानी की बात यह है कि अगर भारत में अल्पसंख्यक एकजुट होने की बात करें, तो इसे खतरे के रूप में देखा जाता है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के बांग्लादेश और हिंदुओं पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. खड़गे ने कहा, "अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होना चाहिए, चाहे वह भारत हो या बांग्लादेश. भारत में हम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और बांग्लादेश में भी ऐसा होना चाहिए." खड़गे ने भागवत और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, "लोगों को बांटने का काम तो भागवत और बीजेपी ही करते हैं. भागवत बीजेपी का समर्थन करते हैं, और बीजेपी खुद लोगों को बांटने का काम करती है."

Advertisement

इस बीच, कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी भागवत के बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यह अच्छा है कि उन्होंने बांग्लादेश के माध्यम से अल्पसंख्यकों की स्थिति को समझा और यह भी कि अल्पसंख्यकों को क्या करना चाहिए. लेकिन हैरानी की बात यह है कि अगर भारत में अल्पसंख्यक एकजुट होने की बात करें, तो इसे खतरे के रूप में देखा जाता है, पर जब ओवैसी फिलिस्तीन का जिक्र करते हैं, तो उन्हें बुरा क्यों लगता है? इन विरोधाभासों का जवाब उन्हें देना चाहिए."

अखिलेश यादव का भागवत पर तंज: 'विदेश नीति पर बांग्लादेश का मुद्दा पहले क्यों नहीं उठाया?' समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मोहन भागवत के विजयदशमी भाषण पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विदेश नीति के हिसाब से बांग्लादेश के मुद्दे को बचाना चाहिए था. पर उस समय ये लोग कहां थे, जो अब भाषण दे रहे हैं?" अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, "यूपी के सीएम से ज्यादा उत्पात कौन मचाता है? क्या आपने यूपी के सीएम की भाषा सुनी है? उनके अधिकारियों के साथ समय बिताइए, वो आपको यूपी के सीएम के उत्पात की कहानी बताएंगे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement