Advertisement

मणिपुर जल रहा और प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी की बात कर रहे... खड़गे का PM मोदी पर पलटवार

पीेएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है. इस पर खड़गे ने अब पलटवार किया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार (फाइल फोटो) मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

मणिपुर पर सड़क से लेकर संसद तक घमासान मचा हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान देने और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. इन सबके बीच पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A) पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है. पीएम मोदी के इस बयान पर अब कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, आज मणिपुर जल रहा है, वहां दुष्कर्म हो रहे हैं. हम मणिपुर की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां प्रधानमंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी की बात कर रहे हैं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, इतने सारे प्रतिनिधि संसद में चार दिन से 267 के तहत नोटिस दे रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है. इस सदन में बीजेपी सरकार के दौरान ही 267 के तहत चर्चा हो चुकी है. कांग्रेस सरकार में भी 267 के तहत चर्चा हो चुकी है. लेकिन आज मणिपुर जल रहा है. वहां रेप हो रहे हैं. आज हम मणिपुर की बात कर रहे हैं. पीएम ईस्ट इंडिया की बात कर रहे हैं. इंडिया मीन्स ईस्ट इंडिया बोल रहे हैं. 

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

दरअसल, पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है. विपक्ष के रवैये से ऐसे लग रहा है कि उनको लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा नहीं है. पीएम मोदी ने कहा, इंडिया नाम लगा लेने से ही नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है. 

Advertisement

विपक्ष के 'INDIA' गठबंधन पर बोले PM मोदी- इंडियन मुजाहिद्दीन और ईस्ट इंडिया में भी इंडिया
 

संजय सिंह ने भी साधा निशाना

उधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, मोदी जी, आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गए कि इंडिया से ही नफरत करने लग गए. सुना है आज कुंठा में आ कर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया. वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा, बीजेपी के हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन से करीबी रिश्ते हैं. इसलिए पीएम उन्हें याद कर रहे. पीएम के पूर्वज अंग्रेजों से मिले हुए थे, इसलिए उन्हें ईस्ट इंडिया कंपनी याद आ रही है. 

मणिपुर पर पीएम के बयान की मांग कर रहा विपक्ष

दरअसल, मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. पिछले दिनों मणिपुर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें भीड़ दो महिलाओं के साथ दरिंदगी करती हुई नजर आई थी. ये वीडियो 4 मई का है. यही मुद्दा संसद के मॉनसून सत्र में छाया हुआ है. विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है.

Advertisement

मणिपुर ही नहीं पूर्वोत्तर के 6 राज्यों में मैतेई समुदाय की अच्छी खासी आबादी, मिजोरम से मेघालय तक बवाल की पूरी कहानी
 

स्पीकर की बैठक के बाद भी नहीं निकला हल

संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई. हालांकि, इस बैठक में भी संसद का गतिरोध खत्म करने पर सहमति नहीं बन पाई. विपक्ष मणिपुर पर पीएम के बयान से चर्चा की शुरूआत करने पर अड़ा है. विपक्षी दलों ने बैठक में ये भी आपत्ति जताई की पीएम मोदी ने संसद में बोलने की बजाय सदन के बाहर मणिपुर पर बयान क्यों दिया? हालांकि, सरकार की तरफ से ये कहा गया कि गृहमंत्री चर्चा का जवाब देंगे. 

BSP और  AIMIM का अलग स्टैंड

वहीं, इस मुद्दे पर स्पीकर की बुलाई बैठक में BSP और  AIMIM का अलग स्टैंड दिखा. दोनों दलों ने कहा कि ये गतिरोध खत्म होना चाहिए. साथ ही मणिपुर पर चर्चा हो और विपक्षी दलों को चर्चा का इस्तेमाल सरकार और पीएम को कटघरे में खड़ा करने के लिए करना चाहिए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement