Advertisement

खड़गे ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से नाराज उद्धव गुट ने किया किनारा

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रात अपने आवास पर समान विचारधारा वाले दलों की बैठक बुलाई है. खड़गे की बैठक से उद्धव ठाकरे के गुट ने किनारा कर लिया है. संजय राउत ने इस फैसले के पीछे सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान को वजह बताया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे और संजय राउत (फाइल फोटोः पीटीआई) मल्लिकार्जुन खड़गे और संजय राउत (फाइल फोटोः पीटीआई)
मौसमी सिंह/ऋत्विक भालेकर
  • नई दिल्ली/ मुंबई,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

संसद में राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने पर सियासी संग्राम छिड़ा है. कांग्रेस पार्टी के साथ ही विपक्षी दल भी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस पार्टी पर, राहुल गांधी पर हमलावर है. इन सबके बीच अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समान विचारधारा वाले दलों की बैठक बुलाई है.

Advertisement

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रात अपने आवास पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी दलों के नेताओं को बैठक के लिए न्यौता भेजा है. राहुल गांधी की सांसदी जाने के मसले पर एकजुट नजर आए विपक्षी दलों की एकजुटता में दरार पड़ती भी नजर आ रही है.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक से उद्धव ठाकरे गुट ने किनारा करने का ऐलान कर दिया है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने साफ कह दिया है कि हम मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से उनके आवास पर बुलाई गई बैठक में शामिल होने नहीं जा रहे हैं.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक संजय राउत ने पार्टी के इस फैसले के पीछे राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान को वजह बताया. संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं, गांधी हूं. इसी वजह से हमने मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.

Advertisement

सरकार के खिलाफ कांग्रेस, राहुल के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

एक तरफ संसद के भीतर नारेबाजी और सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संसद परिसर में भी धरना-प्रदर्शन का सिलसिला सा चल पड़ा है. सोमवार की दोपहर कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अडानी मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

वहीं, शाम के समय बीजेपी सांसदों ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हल्ला बोल दिया. बीजेपी के साथ ही महाराष्ट्र में पार्टी की गठबंधन सहयोगी शिवसेना के सांसद भी सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान के विरोध में संसद परिसर स्थित शिवाजी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित हुए और विरोध-प्रदर्शन किया. बीजेपी-शिवसेना के सांसदों ने भी हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर नारे लिखे हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement