Advertisement

'लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार को तोड़ेंगे BJP के नेता?', सर्वे विवाद पर खड़गे ने भाजपा को घेरा

दलितों के बीच एकता का आह्वान करते हुए, खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी आम लोगों के खिलाफ हैं क्योंकि वे उनसे नफरत करते हैं. उन्होंने कहा कि 'हमारी लड़ाई उस नफरत के खिलाफ है और इसलिए राजनीतिक शक्ति महत्वपूर्ण है'.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा. खड़गे ने बीजेपी पर देश की मस्जिदों में सर्वे कराकर समाज को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसा करके बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की ही बात का विरोध कर रही है.

दिल्ली के रामलीला मैदान में दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के एक संघ द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह के सर्वेक्षणों की अनुमति देकर लोगों को एकजुट न होने देने का आरोप लगाया. 

Advertisement

'क्या लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार को तोड़ेंगे बीजेपी के नेता'

उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी के नेता लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार या चार मीनार जैसी इमारतों को ध्वस्त करेंगे, जिनका निर्माण मुसलमानों द्वारा किया गया था. खड़गे की टिप्पणी उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के मद्देनजर आई है, जहां एक मस्जिद में यह पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है कि क्या वहां वर्षों पहले कोई मंदिर था. 

दलितों के बीच एकता का आह्वान करते हुए, खड़गे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी आम लोगों के खिलाफ हैं क्योंकि वे उनसे नफरत करते हैं. उन्होंने कहा कि 'हमारी लड़ाई उस नफरत के खिलाफ है और इसलिए राजनीतिक शक्ति महत्वपूर्ण है'.

'भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद के नीचे शिवालय नहीं ढूंढ़ना चाहिए'

खड़गे ने कहा, 'हर जगह सर्वे किया जा रहा है, मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ़े जा रहे हैं. इस संबंध में आवाजें बढ़ रही हैं. लेकिन 2023 में, आरएसएस नेता मोहन भागवत ने कहा था 'हमारा उद्देश्य राम मंदिर का निर्माण करना था और हमें हर मस्जिद के नीचे एक शिवालय नहीं ढूंढ़ना चाहिए.'

Advertisement

खड़गे ने कहा, 'हम सब एक हैं और आप यही चाहते हैं. नरेंद्र मोदी कहते हैं 'एक है तो सुरक्षित हैं', लेकिन वे किसी को भी सुरक्षित नहीं रहने दे रहे हैं. सच्चाई यह है कि आप ही हैं जो हमें बांट रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement