Advertisement

ईडी की कार्रवाई पर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल, पीयूष गोयल बोले- इसमें हमारा हस्तक्षेप नहीं

नेशनल हेराल्ड केस पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विपक्ष ने गुरुवार को राज्यसभा में हंगामा किया. इस दौरान कांग्रेस के सांसद 'तानाशाही नहीं चलेगी' और 'ईडी रेड पर हल्ला बोल' जैसे नारे लगाते रहे. विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो सदन की कार्रवाई में शामिल होने संसद आए हैं. लेकिन कुछ देर पहले ही उन्हें ईडी का नोटिस मिल गया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे (File Photo) मल्लिकार्जुन खड़गे (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में ED की छापेमारी का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी छाया रहा. सदन की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस सांसदों ने इस मसले पर जमकर हंगामा किया. विपक्षी सांसद सदन की कार्रवाई के दौरान 'तानाशाही नहीं चलेगी' और 'ईडी रेड पर हल्ला बोल' जैसे नारे लगाते रहे. विपक्ष सरकार पर जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाता रहा.

Advertisement

कार्यवाही के बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'मैं सदन की कार्रवाई में शामिल होने संसद आया हूं. कुछ देर पहले ही मुझे ईडी का नोटिस मिला है. थोड़ी देर बाद मुझे उनकी कार्रवाई के लिए जाना है. मैं यहां से जाऊंगा क्योंकि मैं कानून का पालन करना चाहता हूं'. 

ईडी के गलत इस्तेमाल के विपक्ष के आरोपों का जवाब राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया. उन्होंने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी हैं और सरकार उसकी कार्रवाई में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करती है. उन्होंने कांग्रेस की पुरानी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब आप सरकार में थे तो आप इस जांच एजेंसियों के काम को प्रभावित करते होंगे. लेकि वर्तमान सरकार ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती है.

Advertisement

क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?

आरोप है कि नेशनल हेराल्ड, AJL (एसोसिएटिड जर्नल लिमिटिड) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटिड के बीच वित्तीय गड़बड़ियां हुईं. नेशनल हेराल्ड एक अखबार था, जिसको जवाहर लाल नेहरू ने 500 स्वतंत्रता सेनानियों के साथ मिलकर शुरू किया था. इसमें ब्रिटिश के अत्याचारों के बारे में लिखा जाता था.

वहीं Associated Journals Limited एक पब्लिशर था. यह 20 नवंबर 1937 को अस्तित्व में आया था. उस वक्त यह तीन अखबारों को प्रकाशित करता था. इसमें नेशनल हेराल्ड (इंग्लिश), नवजीवन (हिंदी) एंड क़ौमी आवाज़ (उर्दू) शामिल था. फिर 1960 के बाद AJL वित्तीय दिक्कतों से जूझने लगा. इसपर कांग्रेस पार्टी मदद के लिए आगे आई और AJL को बिना ब्याज वाला लोन दिया.

अप्रैल 2008 में AJL ने अखबारों का प्रकाशन बंद कर दिया. फिर 2010 में पता चला कि AJL को कांग्रेस पार्टी का 90.21 करोड़ रुपये कर्ज चुकाना है. इसी बीच 2010 में ही 23 नवंबर को Young Indian Private Limited नाम से कंपनी बनती है. इसके दो पार्टनर थे. पहला सुमन दुबे और दूसरे सैम पित्रोदा. इस कंपनी को नॉन प्रोफिट कंपनी बताकर रजिस्टर कराया गया था. फिर अगले महीने दिसंबर की 13 तारीख को राहुल गांधी को इस कंपनी में डायरेक्टर बनाया जाता है. फिर कुछ दिनों बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने AJL के सभी ऋणों को यंग इंडियन को ट्रांसफर करने पर सहमति व्यक्त करती है.

Advertisement

जनवरी 2011 में सोनिया गांधी ने यंग इंडियन के डायरेक्टर का पदभार ग्रहण किया. इस समय तक सोनिया और राहुल गांधी ने यंग इंडिया के 36 प्रतिशत शेयरों पर नियंत्रण कर लिया था. बाद में कानूनी दिक्कत तब शुरू हुई जब अगले महीने यंग इंडियन (YI) ने कोलकाता स्थित आरपीजी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड से 1 करोड़ रुपए का ऋण लिया. डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड को अब एक फर्जी कंपनी बताया जाता है. कुछ दिनों बाद ही AJL के पूरे शेयर होल्डर YI को 90 करोड़ AJL ऋण के एवज में ट्रांसफर कर दी गई.

इनकम टैक्स विभाग का आरोप है कि गांधी परिवार के स्वामित्व वाली यंग इंडियन ने AJL की प्रोपर्टी जिसकी कीमत 800 से 2 हजार करोड़ के बीच है, उसपर सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान करके हक जमा लिया या कब्जा कर लिया. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि Young Indian Private Limited कंपनी एक्ट के सेक्शन 25 के तहत रजिस्टर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement