Advertisement

केंद्र की दमनकारी नीति से लड़ने के लिए सभी दल एकजुट हों....ममता बनर्जी का विपक्षी नेताओं को पत्र

ममता बनर्जी ने मंगलवार को गैर बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं को एक पत्र लिखा. इसमें ममता बनर्जी ने ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की कार्रवाई को लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया. ममता ने कहा, दमनकारी ताकत से लड़ने के लिए सभी दलों को साथ आने की जरूरत है.

ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली ,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • ममता ने गैर बीजेपी शासित सीएम और विपक्षी नेताओं को लिखा पत्र
  • ममता ने कहा- केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही केंद्र सरकार

ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. दरअसल, ईडी ने कोल स्मगलिंग केस में अभिषेक बनर्जी को समन भेजा था. ईडी ने पूछताछ के लिए बनर्जी को 29 जनवरी तक पेश होने के लिए कहा था. वहीं, ईडी ने अब अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजा है. एजेंसी ने रुजिरा से 30 मार्च को पेश होने को कहा है. 

Advertisement

इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी गैर बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. 

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा, मैं सत्ताधारी बीजेपी द्वारा देश के लोकतंत्र पर सीधे हमले पर चिंता जताने के लिए यह लिख रही हूं. उन्होंने लिखा, ईडी, सीबीआई, सीवीसी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को टारगेट और उत्पीड़ित करने के लिए किया जा रहा है. 
 
ममता ने कहा- सभी को साथ आने की जरूरत

ममता ने कहा, हम सभी को मिलकर विपक्षी नेताओं को दबाने के इरादे से इन केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने की भाजपा की मंशा का विरोध करना चाहिए. ममता ने कहा, चुनाव आते ही जांच एजेंसियों को कार्रवाई के लिए छोड़ दिया जाता है. हम पारदर्शिता और जवाबदेही में विश्वास रखते हैं लेकिन हम बीजेपी के नेतृत्व में हो रही ऐसी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे. 

Advertisement

ममता ने कहा, हम सभी को इस मामले में एक मीटिंग के लिए साथ आना चाहिए. यह ऐसी जगह पर हो, जो सभी के लिए उचित हो. देश में अभी सभी प्रगतिशील ताकतों को एक साथ आने और दमनकारी ताकत से लड़ने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement