Advertisement

वैक्सीन को लेकर फूटा ममता का गुस्सा, बोलीं- केंद्र से भेजी नहीं जाएगी तो मैं लोगों को कहां से दूं?

ममता बनर्जी बोलीं, 'मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि राज्यों के बीच इस तरह भेदभाव ना करें. सभी राज्यों को वैक्सीन मिलनी चाहिए.'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को कम वैक्सीन मिल रही
  • ममता बोलीं कि बंगाल में जल्द स्कूल खोले जा सकते हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने केंद्र पर कोरोना वैक्सीन के वितरण में भेदभाव का आरोप लगाया. साथ ही साथ ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के बाद बंगाल में भी स्कूल खुलने के चांस हैं.

केंद्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'गुजरात साइज में छोटा है. लेकिन उसे बंगाल से दोगुना वैक्सीन मिली. मुझे इससे परेशानी नहीं है. बंगाल को कोरोना टीका नहीं मिला, मुझे इससे परेशानी है. लोग कष्ट में हैं. अगर मुझे वैक्सीन भेजी नहीं जाएगी तो मैं लोगों को वैक्सीन कहां से दूं?'

Advertisement

ममता ने आगे दावा किया कि कर्नाटक की जनसंख्या 4 करोड़ है. बंगाल की जनसंख्या 11 करोड़ है. लेकिन फिर भी बंगाल को कम टीके मिले. ममता बोलीं, 'मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि राज्यों के बीच इस तरह भेदभाव ना करें. सभी राज्यों को वैक्सीन मिलनी चाहिए.'

बंगाल में जल्द खुल सकते हैं स्कूल

बंगाल में स्कूल कब से खुलेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'दुर्गा पूजा के बाद एक दिन छोड़कर दूसरे दिन स्कूल खोले जा सकते हैं. हालांकि, पहले कोरोना की स्थिति देखी जाएगी.' बंगाल के लोगों से ममता बनर्जी ने वैक्सीन लगवाने की अपील भी की और मास्क लगाने को भी कहा. उन्होंने कहा माता-पिता बच्चों को भी मास्क पहनाएं.

कोरोना काल में काफी लोगों की नौकरी गई. इसपर बात करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रवासी मजदूर जो लौटकर बंगाल आए हैं उनमें से ज्यादातर को काम मिल चुका है. साथ ही साथ फ्री राशन की भी व्यवस्था की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement