Advertisement

पीएम मोदी संग बैठक के लिए ममता ने बदला अपना कार्यक्रम, 24 को वैक्सीन पर होगी बात

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रस्तावित बांकुड़ा दौरे में बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक की वजह से ममता बनर्जी के कार्यक्रम की तारीखों में बदलाव किया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल-पीटीआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल-पीटीआई)
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 22 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • बैठक की वजह से ममता बनर्जी के कार्यक्रम में बदलाव
  • 24 को पीएम के साथ कोरोना वैक्सीन बैठक में हिस्सा लेंगी
  • त्योहारी सीजन के बाद CM ममता बनर्जी का पहला दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रस्तावित बांकुड़ा दौरे में बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक की वजह से ममता बनर्जी के कार्यक्रम में तारीखों में बदलाव किया गया है.

पहले ममता 24 नवंबर को बांकुड़ा के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन वह आज रवाना हो गईं. 24 तारीख (मंगलवार) को प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्री के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक है.

Advertisement

पीएम के साथ अहम बैठक होने की वजह से अब उनकी प्रशासनिक बैठक और राजनीतिक व्यस्तताओं के लिए फिर से पूरे कार्यक्रम को तैयार किया जा रहा है.

अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगी.

यह बेहद अहम है क्योंकि इस त्योहारी सीजन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पहला दौरा है जिसमें उनके कई राजनीतिक कार्यक्रम शामिल हैं और रैलियों में हिस्सा लेना है.

देखें: आजतक LIVE TV

बांकुड़ा जिले में पहले से तय मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
23 नवंबर दोपहर 1 बजे - खटड़ा सव डीविजन के सिद्धू कानू ग्राउंड में सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम
24 नवंबर दोपहर 2:30 बजे - बांकुड़ा के रवींद्र भवन में प्रशासनिक समीक्षा बैठक.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement