Advertisement

बीरभूम हिंसा की CBI जांच पर बोलीं ममता- सही से नहीं की जांच तो सड़क पर उतरेंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए रामपुरहाट की घटना का जिक्र किया और बीजेपी, केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

ममता बनर्जी (फाइल फोटोः ट्विटर) ममता बनर्जी (फाइल फोटोः ट्विटर)
aajtak.in
  • सिलीगुड़ी,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में जनसभा को किया संबोधित
  • केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर रहीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा को लेकर माहौल गर्म है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुरू कर दी है. इस बीच पांच दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर सिलीगुड़ी पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी इस घटना का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई ने अपना काम सही से नहीं किया तो हम सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामलों का उदाहरण हैं जिनकी जांच अभी तक लंबित है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें- भादू शेख, अनारुल हुसैन... Birbhum Violence से जुड़े ये किरदार कौन? टकराव की पूरी कहानी

ममता बनर्जी ने 800 जरूरी दवाओं की कीमतों में इजाफे की आलोचना की और कहा कि इसे लेकर सभी राजनेता चुप हैं. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 1 अप्रैल से करीब 800 दवाओं की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में इजाफे को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा की जांच के बीच मिला विस्फोटकों का जखीरा, 40 क्रूड बम बरामद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच दिन में एलपीजी की कीमतें कितनी बार बढ़ी हैं? प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने उत्तर बंगाल के लिए 12 नई विकास परियोजनाओं का भी ऐलान किया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए रामपुरहाट में हिंसा की घटना का भी जिक्र किया.

सीबीआई कर रही हिंसा की जांच

गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बगतुई गांव में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने घटना की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू भी कर दी है. बीरभूम पहुंची सीबीआई की टीम ने बगतुई गांव पहुंचकर जले मकानों से सैंपल लिए. सीबीआई ने कथित रूप से हमलावरों की ओर से इस्तेमाल की गई कुछ कुदाल और लोहे की छड़ें भी एकत्र की हैं.

ये भी पढ़ें- हिंसा पर CM ममता बनर्जी सख्त, 10 दिन के अंदर सूबे में गोला-बारूद बरामद करने के आदेश

सीबीआई ने अनारुल हुसैन नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. सीबीआई अधिकारियों की टीम ने रामपुरहाट अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की है. सीबीआई टीम ने घायलों के बयान भी दर्ज किए हैं. बता दें कि घटना की जांच के लिए बीरभूम पहुंचे सीबीआई अधिकारियों की सुरक्षा में केंद्रीय बलों के 35 जवानों को तैनात दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement