Advertisement

बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले गरमाई सियासत, TMC नेता मदन मित्रा ने राज्यपाल को कहा 'असुर', तो BJP ने किया पलटवार

बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए एक्टिव हो गई हैं. वह बीरभूम में वर्चुअली जनसभा को संबोधित करेंगी. उधर, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बसंती में हुई हिंसा में मारे गए टीएमसी युवा नेता के पीड़ित परिवार से बात की.

TMC नेता मदन मित्रा और बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस (फाइल फोटो) TMC नेता मदन मित्रा और बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस (फाइल फोटो)
ऋतिक
  • कोलकाता,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले सियासत चरम पर है. जहां सीएम ममता बनर्जी चोटिल होने के बाद सोमवार यानी कल बीरभूम में चुनाव अभियान को वर्चुअली रूप से संबोधित करेंगी. वहीं, टीएमसी नेता मदन मित्रा ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने नाम लिए बिना राज्यपाल की तुलना 'असुर' से कर दी. इसके बाद बीजेपी ने मित्रा पर हमला बोला,

Advertisement

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए एक्टिव हो गई हैं. वह बीरभूम में वर्चुअली जनसभा को संबोधित करेंगी. मंगलवार (27 जून) को सिलीगुड़ी के पास हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान से हड़बड़ी में उतरते वक्त ममता चोटिल हो गई थीं. बता दें कि बीरभूम में टीएमसी के कद्दावर नेता अणुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद यह उनका पहला राजनीतिक प्रचार माना जा रहा है. इस एक्सीडेंट के बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हर रोज दो घंटे के फिजियोथेरेपी सेशन से गुजर रही हैं. हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें स्वस्थ होने तक अस्पताल में रहने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया. साथ ही कहा कि वह घर से ही अपना इलाज जारी रखेंगी.

उधर, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बसंती में हुई हिंसा में मारे गए टीएमसी युवा नेता के पीड़ित परिवार से बात की. रविवार शाम वह उत्तर बंगाल से लौट रहे थे, जब उन्होंने अपने ओएसडी को पीड़ित के परिजनों से संपर्क करने का निर्देश दिया और उन्होंने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

Advertisement

वहीं, टीएमसी नेता मदन मित्रा ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ विवादित टिप्पणी की.रविवार को मदन मित्रा दक्षिण कोलकाता में 'खुटी पूजा' (दुर्गा पूजा समारोह का हिस्सा) समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मित्रा ने बिना नाम लिए राज्यपाल की तुलना 'असुर' से कर दी. कमरहाटी से टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने कहा कि मैं केवल यही कहना चाहूंगा कि बंगाल से जो टकराएगा' चूर चूर हो जाएगा.

मित्रा ने बंगाल में जारी हिंसा के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस को भी जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ''राज्यपाल बंगाल में हिंसा भड़का रहे हैं. वह मुख्य व्यक्ति हैं, जो सभी अपराधियों को हथियार लेकर सड़क पर आने के लिए समर्थन दे रहे हैं. 

इसके बाद बीजेपी ने मित्रा पर पलटवार किया. बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, ''यह पहली बार नहीं है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल की ओर से ऐसी टिप्पणियां आई हैं. यह उनके नस्लवाद और रवैये को दर्शाता है. दरअसल, टीएमसी विधायक अखिल गिरी ने राष्ट्रपति के रंग को लेकर उन पर हमला बोला था और अब उन्होंने राज्यपाल के लिए ऐसा कहा है. यह नस्लीय भेदभाव में उनके विश्वास को दर्शाता है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement