Advertisement

ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा, आज पवार-सोनिया और केजरीवाल से मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नई दिल्ली अभी भी जारी है. बुधवार को ममता बनर्जी नई दिल्ली में सोनिया गांधी, शरद पवार और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता का दिल्ली दौरा
  • आज विपक्षी नेताओं संग मीटिंग, 2024 पर नज़र

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार नई दिल्ली के दौरे पर हैं. मंगलवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अब बुधवार को वह कई विपक्षी नेताओं से मिलेंगी, जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं.        

ममता बनर्जी आज सोनिया गांधी के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगी. ममता बनर्जी की इन मुलाकातों को मिशन 2024 से जोड़ा जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में है.

हाल ही में ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने बंगाल ने भाजपा को मात दी है, ऐसे में माना जा रहा है कि ममता की अगुवाई में इस बार विपक्ष अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को केंद्र में टक्कर दे सकता है. 

बुधवार को ममता का कार्यक्रम:
1.00 बजे: टीएमसी के सांसदों से मुलाकात
2.30 बजे: मीडियाकर्मियों के साथ हाई-टी
4.30 बजे: सोनिया गांधी के साथ मुलाकात
6.00 बजे: अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

Advertisement

आपको बता दें कि ममता बनर्जी करीब एक हफ्ते के दौरे पर नई दिल्ली में हैं. मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, कमलनाथ से मुलाकात की थी. इसके अलावा राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ भी उनकी मीटिंग हई थी.

ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन समेत अन्य कई मसलों को पीएम मोदी के सामने उठाया. पश्चिम बंगाल में हाल ही में विधानसभा चुनाव के बाद ये पीएम मोदी और ममता बनर्जी की पहली मुलाकात थी. बंगाल चुनावों में दोनों के बीच तल्खी देखने को मिली थी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement