Advertisement

'अब बीजेपी का नारा बेटी जलाओ', मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी पर भड़कीं ममता बनर्जी

कोलकाता में TMC की 'शहीद दिवस' रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर के हालातों पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला. साथ ही कहा कि बीजेपी की 'बेटी बचाओ' का नारा अब 'बेटी जलाओ' में बदल गया है.

ममता बनर्जी ने मणिपुर मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला (फाइल फोटो) ममता बनर्जी ने मणिपुर मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर की घटना, बिलकिस बानो केस में दोषियों की जल्द रिहाई और बृज भूषण शरण सिंह को जमानत दिए जाने को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की 'शहीद दिवस' रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का 'बेटी बचाओ' नारा 'बेटी जलाओ' में बदल गया है.

TMC चीफ ने कहा कि आपने (बीजेपी) 'बेटी बचाओ' नारा दिया था. अब आपका नारा कहां है? आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है. हमारी महिलाओं के सम्मान को धूमिल किया जा रहा है लेकिन आगामी चुनावों में महिलाएं आपको देश से बाहर फेंक देंगी.

Advertisement

ममता बनर्जी ने 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए बिलकिस बानो मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए सभी 11 दोषियों की शीघ्र रिहाई के खिलाफ भी की. उन्हें गुजरात सरकार की छूट नीति के तहत 2022 में रिहा किया गया था. वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न के आरोप में गुरुवार को ही जमानत मिली है. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने मणिपुर के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि हम हरेक मणिपुरी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं, और हम हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे. मणिपुर में हम जो अत्याचार देख रहे हैं, वह सख्त शब्दों में निंदनीय है.

ममता ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है. हम बस यही चाहते हैं कि बीजेपी सत्ता से बेदखल हो जाए. वहीं, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) और अन्य योजनाओं के लिए पैसा रोकने के विरोध में पार्टी गांधी जयंती 2 अक्टूबर को दिल्ली में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी. उन्होंने नवगठित विपक्षी गठबंधन पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह 2024 में सरकार बनाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement