
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश को हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन आंकड़ों को जुमला बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. बनर्जी ने कहा कि सिर्फ 29 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोज लग सकी हैं और मोदी सरकार इसका ढोल पीट रही है.
तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यह ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल का पहला दौरा था. वह रविवार शाम 4.15 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं, फिर वह सीधे सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क स्थित सिलीगुड़ी पुलिस के विजय सम्मेलन में गईं. जनसभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने फिर से केंद्र सरकार की कोविड टीकाकरण पर आलोचना की. उन्होंने कहा, टीकाकरण का मतलब सिंगल और डबल दोनों खुराकों के साथ पूर्ण टीकाकरण है, जहां भारत में केवल 29 करोड़ 51 लाख लोगों को ही दोनों डोज लगे हैं.
ममता बनर्जी ने कहा, "केंद्र सरकार टीकाकरण के साथ दिखावा कर रही है. जहां व्यावहारिक रूप से कई लोग हैं जो टीकाकरण से बचे हुए हैं. यह केवल पहली खुराक है जिसे पूर्ण टीकाकरण घोषित नहीं किया जा सकता है. दूसरी तरफ, अब बच्चों को भी टीकाकरण दिया जाना है. बंगाल में हमें 14 करोड़ वैक्सीन चाहिए, लेकिन हमें 7 करोड़ ही मिली. हालांकि, हमने बंगाल में 7 करोड़ लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया है. सिलीगुड़ी में 40% लोगों ने टीकाकरण की अपनी दोनों खुराकें पूरी कर ली हैं. जहां महाराष्ट्र, यूपी को अधिक टीके मिले, लेकिन बंगाल को नहीं मिले.''
देश में 100 करोड़ से अधिक लगे टीके
जनवरी मध्य से ही देश में टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है. सबसे पहले कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई थी, जिसके बाद स्पूतनिक-वी को भी अनुमति दी गई. देश में अब तक 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. इसमें से पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड ढाई करोड़ टीके लगाए गए थे.