Advertisement

इंडिया गठबंधन में खड़गे का नाम उछालने के बाद आज ममता बनर्जी पीएम मोदी से मिलेंगी

ममता बनर्जी आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग करेंगी. संसद भवन में तय इस मीटिंग में वह पश्चिम बंगाल के लिए केंद्र की ओर से रोके गए फंड को जारी करने की मांग करेंगी. इसके बाद विजय चौक पर वह मीडिया से बात करने के बाद कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ेंगी.  

पीएम मोदी और ममता बनर्जी (फाइल फोटो) पीएम मोदी और ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल हुईं टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम उछाला है. सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी के इस प्रस्ताव को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने समर्थन दिया है. खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने से नाराज लालू और नीतीश गठबंधन की बैठक से जल्दी निकल गए. वहीं बैठक में खड़गे का नाम उछालने के बाद ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगी. 

Advertisement

ममता बनर्जी आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग करेंगी. संसद भवन में तय इस मीटिंग में वह पश्चिम बंगाल के लिए केंद्र की ओर से रोके गए फंड को जारी करने की मांग करेंगी. इसके बाद विजय चौक पर वह मीडिया से बात करने के बाद कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ेंगी.  

इस मीटिंग के बारे में ममता ने बताया था, "19 दिसंबर को मैं इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लूंगी. 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे मैं कुछ सांसदों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करूंगी और फिर वापस चली जाऊंगी." उन्होंने आगे कहा, पीएम (केंद्र) ने हमारे फंड रोक दिए हैं और हमारा बकाया जारी करने को तैयार नहीं हैं. बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसका फंड रोक दिया गया है.  

ममता के फॉर्मूले से लालू-नीतीश नाराज 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में जैसे ही ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए लिया, इसको लेकर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार नाराज हो गए. मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने से नाराज लालू और नीतीश गठबंधन की बैठक से जल्दी निकल गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल नहीं हुए.  

नीतीश को केंद्र में भेजना चाहती है आरजेडी 

गौरतलब है, लालू ने कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार के समर्थन में बयान दिया था और कहा था कि नीतीश कुमार के सामने कोई चुनौती नहीं है. आरजेडी लगातार नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के पक्ष में खड़ी दिखाई दी है. कल भी राजद के कई नेताओं ने नीतीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए आगे बढ़ाया. राजद की कोशिश है कि किसी प्रकार से नीतीश कुमार को राष्ट्रीय राजनीति की ओर ले जाया जाए ताकि बिहार में मुख्यमंत्री का पद तेजस्वी को मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement