
पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के छात्र और डॉक्टर आज भी प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग प्रमुखता से अपनी आवाज उठा रहे हैं.
दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस घटना के संबंध में कथित तौर पर गलत सूचना पोस्ट करने के आरोप में कई लोगों को नोटिस भेज रही है, जिसमें टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे का नाम भी शामिल है.
ममता के मंत्री के बिगड़े बोल
इन सबके बीच बंगाल सरकार पर लगातार उठ रहे सवालों को लेकर पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा भड़क गए हैं. उन्होंने कूच बिहार में एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो लोग ममता बनर्जी के ख़िलाफ उंगली उठा रहे हैं उनकी उंगुली तोड़ने का बंदोबस्त करना होगा.
उदयन गुहा ने कहा, 'जो लोग सोशल मीडिया में ममता बनर्जी के खिलाफ़ अपशब्द कह रहे हैं और जो लोग उंगली उठाकर ममता बनर्जी का इस्तीफ़ा मांग रहे हैं, उन उंगलियों की पहचान कर उनको तोड़ने का बंदोबस्त करना होगा नहीं तो ये लोग बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश करेंगे. उन्हें नहीं पता हसीना ने जो गलती की ममता बनर्जी ने वो गलती नहीं की है. अस्पताल में तोड़फोड़ के बावजूद ममता बनर्जी ने गोली नहीं चलवाई.'
छात्रा को किया अरेस्ट
वहीं कोलकाता पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा को गिरफ्तार किया है जिस पर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने का आरोप लगा है. 23 वर्षीय छात्रा को सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ “आपत्तिजनक टिप्पणी” पोस्ट करने और कथित तौर पर बलात्कार पीड़िता की पहचान का खुलासा करने के लिए तलतला पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया है.
तलतला पुलिस स्टेशन में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी छात्रा ने आरजी कर अस्पताल में हुई घटना से संबंधित तीन इंस्टाग्राम स्टोरी अपने अकाउंट पर अपलोड की हैं, जिसमें पीड़ित महिला की तस्वीर और पहचान का खुलासा किया गया है.
साथ ही आरोपी छात्रा पर आरोप लगा कि उसने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ भी दो स्टोरी भी शेयर की हैं, जिसमें आपत्तिजनक टिप्पणियां और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. कहा गया कि यह बहुत ही भड़काऊ प्रकृति की है और इससे कभी भी सामाजिक अशांति पैदा हो सकती है और समुदाय के बीच नफरत को बढ़ावा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: रेप की पुष्टि, फ्रैक्चर नहीं... कोलकाता रेप पीड़िता के बारे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्या-क्या सामने आया?
लिखित शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 72/79/240/351(2)/352/353(1)/356(2)/196(1) के तहत एफआईआर दर्ज की गई और तलतला पुलिस स्टेशन की एक टीम ने लेकटाउन स्थित छात्रा के घर से कल दोपहर उसे गिरफ्तार कर लिया.
छात्रा की वकील ने उठाए सवाल
गिरफ्तार आरोपी छात्रा आज बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा. छात्रा की वकील सौम्या शुभ्रा रत ने आजतक को बताया, "17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई और 18 तारीख को गिरफ्तारी की गई. पुलिस बिना किसी जांच के उसे गिरफ्तार करने की जल्दी में थी. उसे जांच में शामिल होने के लिए कोई पूर्व नोटिस भी नहीं दिया गया था. कोलकाता पुलिस सीधे उसके घर पहुंची और उसे थाने ले गई. हम जानना चाहते हैं कि इतनी जल्दी क्यों थी? क्या यह केवल उच्च अधिकारियों को खुश करने के लिए था?"
समन के खिलाफ टीएमसी सांसद पहुंचे हाईकोर्ट
वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रे कोलकाता पुलिस के उस नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं जिसमें उन्हें पुलिस मुख्यालय में तलब किया था. शुखेंदु शेखर ने मांग की थी कि सीबीआई को कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से पूछताछ करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया से हटाने की मांग, SC में 20 अगस्त को सुनवाई
उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य तथा पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी ताकि पता चल सके कि ‘आत्महत्या की बात किसने और क्यों फैलाई.’ इस पोस्ट को कोलकाता पुलिस ने फेक करार देते हुए उन्हें नोटिस भेजकर तलब किया था. अब शुखेंदु ने इस समन को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है. उनकी याचिका में पुलिस के नोटिस को चुनौती दी गई है.