Advertisement

'...तो इस्तीफा दे दूंगी', अमित शाह को कॉल करने वाले शुभेंदु अधिकारी के दावे पर बोलीं ममता बनर्जी

तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने शुभेंदु अधिकारी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि अधिकारी को तुरंत अपना बयान वापस लेना चाहिए. ऐसा न करने पर हम आपके और अमित शाह के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं इस दावे को लेकर ममता बनर्जी ने भी निशाना साधा है.

गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल सीएम ममता बनर्जी गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल सीएम ममता बनर्जी
ऋत्तिक मंडल
  • कोलकाता,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के उस दावे को झूठा करार दिया, जिसमें कहा गया था कि ममता बनर्जी ने अमित शाह से टीएमसी के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बहाल करने का अनुरोध किया था. सीएम ने इस दौरान पुलवामा हमले को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement

ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना कहा कि किसी नेता ने कल जनसभा के दौरान कहा कि टीएमसी के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खोने के बाद मैंने उनके टॉप लीडर अमित शाह को चार बार फोन किया. अगर यह साबित हो जाता है तो वह इस्तीफा दे देंगी.

उन्होंने निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि पुलवामा में कितने लोग मारे गए हैं? तृणमूल के बारे में भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. लोकतंत्र के खिलाफ साजिश के लिए मैंने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की.फाइलों को रोकने के लिए भाजपा राज्यपाल का इस्तेमाल करती है. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ही रहेगा.

शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकती है TMC

बता दें कि तृणमूल सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने शुभेंदु अधिकारी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि अधिकारी को तुरंत अपना बयान वापस लेना चाहिए. ऐसा न करने पर हम आपके और अमित शाह के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए बाध्य होंगे."

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने क्या बयान दिया था?

न्यूज एजेंसी के मुताबिक टीएमसी सांसद के पत्र में शुभेंदु अधिकारी के हवाले से कहा गया है, "उन्होंने (बनर्जी) शाह को चार बार फोन किया और उनके पैरों पर गिर पड़ीं. उन्होंने पूछा कि क्या उनकी पार्टी की राष्ट्रीय स्थिति 2024 तक बरकार रखी जा सकती है या नहीं. इस पर अमित शाह ने कहा कि नहीं. इस तरह की राष्ट्रीय स्थिति को बरकरार नहीं रखा जा सकता है."

बता दें कि गत विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2020 में शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement