Advertisement

ममता ने फंड के बकाए को लेकर खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा, रातभर धरने पर बैठीं

ममता बनर्जी ने टीएमसी के नेताओं के साथ शुक्रवार (2 फरवरी) दोपहर को कोलकाता में बीआर आंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया था. ममता के साथ राज्यमंत्री फिरहाद हकीम और अरूप बिस्वास समेत कई नेता धरने में शामिल हुए. जो रातभर धरने पर बैठे रहे.

ममता केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं ममता केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ममता बनर्जी का आरोप है कि सामाजिक कल्याण की कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल को फंड के बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना ठंड के बीच रातभर जारी रहा.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ममता बनर्जी ने टीएमसी के नेताओं के साथ शुक्रवार (2 फरवरी) दोपहर को कोलकाता में बीआर आंबेडकर की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया था. ममता के साथ राज्यमंत्री फिरहाद हकीम और अरूप बिस्वास समेत कई नेता धरने में शामिल हुए. जो रातभर धरने पर बैठे रहे. 

ममता आज सुबह धरनास्थल के पास में स्थित रेड रोड पर मॉर्निंग वॉक पर निकलीं और बास्केटबॉल मैदान भी गईं. एक टीएमसी नेता ने कहा कि इलाका घने कोहरे की चादर से घिरा हुआ था और ममता बनर्जी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं. वह एक बास्केटबॉल मैदान में कुछ खिलाड़ियों को देखकर रुक गईं और उनसे बात की. 

ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र सरकार पर मनरेगा और पीएम आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का राज्य पर हजारों करोड़ रुपये बकाया है. ये धरना रविवार तक 48 घंटे तक जारी रहेगा. सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरू हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement