Advertisement

'राम, श्याम और वाम ने मिलकर पंचायत चुनाव में कराई हिंसा', नतीजों के बाद बोलीं ममता बनर्जी

बंगाल पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल ममता की तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है. लेकिन ये चुनाव नतीजों से पहले हुई हिंसा की वजह से चर्चा में बना हुआ है.

सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों को घेरा (फाइल फोटो) सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों को घेरा (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बंगाल पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती अभी जारी है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला है. ममता ने कहा कि 'राम, श्याम और वाम' ने मिलकर चुनाव में हिंसा की साजिश रची. यहां ममता ने बीजेपी, कांग्रेस और CPIM पर एक साथ हमला बोला है.

बता दें कि पंचायत चुनाव पूरी तरह हिंसा की भेंट चढ़ा दिखा. सिर्फ वोटिंग वाले दिन ही 19 लोगों की हत्या हो गई थी. ये सभी किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बताए गए.

Advertisement

जान गंवाने वालों के परिवार को मुआवजा

वोटिंग वाले दिन हिंसा में जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को ममता सरकार मुआवजा देगी. सीएम ममता ने ऐलान किया कि जिन 19 लोगों की हत्या हुई है, उनके परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

विपक्षी पार्टियों पर ममता का वार

हिंसा पर बात करते हुए सीएम ममता ने कहा कि मैं हिंसा को सपोर्ट नहीं करती, ना ही नफरत और हिंसा की राजनीति में पड़ती हूं. मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि राम, श्याम और वाम ने मिलकर चुनाव में खलल डालने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया. यहां ममता BJP, कांग्रेस और वाम पंथी पार्टी CPIM का जिक्र कर रही थीं.

हिंसा पर बात करते हुए ममता ने कहा कि मुझे दुख है कि लोगों की जान गई. लेकिन ये हिंसा कुछ ही इलाकों में हुई. 70 हजार बूथों में से सिर्फ 60 बूथों पर हिंसा देखने को मिली है.

Advertisement

उन्होंने आगे सवाल उठाया कि राज्य में 80 हजार से ज्यादा केंद्रीय सुरक्षा बल लगा था. फिर भी भानगर में हिंसा कैसे हो गई? वहां केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात थे, लेकिन जख्मी सिर्फ मेरे पुलिसवाले क्यों हुए?

ममता ने आगे बीजेपी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को राजनीति छोड़ देनी चाहिए. ममता ने कहा, 'लोकतंत्र की हत्या करने वालों को राजनीति में रहने का अधिकार नहीं है. मैं लंबे वक्त तक चुप रही लेकिन मेरे सब्र की भी एक सीमा है.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंगाल सीएम ने आगे कहा, 'सत्ताधारी बीजेपी ने फर्जी प्रोपगेंडा फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.' वह बोलीं कि मेरे लिए इतनी नफरत क्यों है? क्या इसलिए कि मैं पिछड़े परिवार से आता हूं. या इसलिए कि मैं एकता की बात करती हूं.

बंगाल चुनाव के नतीजों में कौन आगे?

बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई थी. वहीं 11 जुलाई को वोटों की गिनती शुरू हुई. चुनाव बैलेट पेपर से हुए थे. फिलहाल कुछ जगहों पर वोटों की गिनती जारी है. अब तक के नतीजों के मुताबिक, TMC 34901 ग्राम पंचायत सीटों (कुल 63229 में से) पर जीत चुकी है. वहीं बीजेपी 9719 सीटों पर विजयी हुई है. CPM के खाते में 2938 वहीं कांग्रेस के पास 2542 सीट हैं.

Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले प्रचार के दौरान तो हिंसा हुई ही थी, लेकिन वोटिंग वाले दिन भी बंगाल में जमकर हिंसा और हंगामे की तस्वीरें आईं. कहीं खुले आम गोलियां और बम चले. तो कहीं कोई बैलेट बॉक्स लेकर भाग गया तो किसी ने इसमें आग ही लगा दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement