
ईद के मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. इसको लेकर अब बीजेपी की ओर से पलटवार हो रहा है. दरअसल, ममता बनर्जी ने एक आयोजन में कहा कि 'मैं कई इफ्तार में जाती हूं. मैं कई दिनों बाद ब्रिटेन से आई हूं. हम सभी धर्मों और त्योहारों को मनाते हैं. लेफ्ट और बीजेपी ने मुझसे पूछा, क्या तुम हिंदू हो? मैंने कहा कि मैं हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, भारतीय हूं. हम कोई दंगा नहीं चाहते. वे कहते हैं कि सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं, बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाओ, मैं कहती हूं कि आपने यूपी और मणिपुर में क्या किया?
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि जब भारतीय सेना काम करती है, तो उनकी एक ही पहचान होती है, भारतीय. यह हिंदू या मुस्लिम नहीं है. मैं राम कृष्ण के धर्म और स्वामी विवेकानंद के धर्म से हूं, न कि उस धर्म से जिसे इस जुमला पार्टी ने बनाया है. जुमला पार्टी ने गंदा धर्म बनाया है. हम इसे नहीं मानते हैं. कुछ राजनीतिक नेता हैं जो इन सबका व्यापार करने की कोशिश करते हैं, मैं उनका व्यापार बंद कर दूंगी. मैं सभी से शांति और सद्भाव से रहने का अनुरोध करती हूं. मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि उन्हें दंगे भड़काने न दें. हम किसी को दंगे भड़काने नहीं देंगे.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी हों या राहुल गांधी, विदेश से विवाद लेकर क्यों लौटते हैं?
बीजेपी ने उठाए सवाल
अमित मालवीय ने कहा, 'क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म एक “गंदा धर्म” है? उनके कार्यकाल में कई हिंदू विरोधी दंगे हुए, फिर भी वे हिंदुओं का मज़ाक उड़ाने और उनकी आस्था का अपमान करने की हिम्मत रखती हैं. एक बार फिर, उन्होंने मुसलमानों को हिंदुओं को निशाना बनाने की खुली छूट दे दी है.'
यह भी पढ़ें: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, भीड़ ने बंगाल CM से बीच में रोककर पूछे तीखे सवाल
शुभेंदु अधिकारी ने भी घेरा
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को खुश करते हुए आपने (ममता बनर्जी) यह बयान दिया कि आप 'गंदा धर्म' का पालन नहीं करती हैं. आप किस धर्म का विशेष रूप से उल्लेख कर रही थीं? सनातन हिंदू धर्म? क्या यह कोई धार्मिक आयोजन था या कोई राजनीतिक कार्यक्रम? आप जानबूझकर समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने के इरादे से नफ़रत क्यों फैला रही थीं?