Advertisement

UP से बहकर बंगाल आ रहे कोरोना संक्रमितों के शव, नदियों का पानी हो रहा प्रदूषित: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि संभावित कोरोना संक्रमितों के शव उत्तर प्रदेश से बहकर नदियों के रास्ते बंगाल आ रहे हैं. बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार उन शवों को निकलवाकर उनका अंतिम संस्कार करवा रही है. पिछले दिनों बिहार में गंगा नदी में भी ऐसे शव मिल चुके हैं.

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST
  • ममता बोलीं- यूपी से बहकर आ रहे शव
  • बंगाल सरकार उन शवों का करवा रही अंतिम संस्कार
  • पिछले दिनों बिहार में गंगा नदी में भी मिले थे शव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया है कि उत्तर प्रदेश से कई शव नदियों के रास्ते पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई कि ये शव कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मृतकों के हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह दावा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. 

ममता बनर्जी ने कहा, ''कोविड-19 से संक्रमित होने की संभावना वाले शव नदी के रास्ते यूपी से बंगाल पहुंचे हैं. ऐसे कई शवों को देखा गया है. इसकी वजह से नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है. हम शवों को नदी से बाहर निकालकर उनका अंतिम संस्कार करवा रहे हैं.'' 

Advertisement

पिछले दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान बिहार में भी कई ऐसे शव नदियों में बहते मिले थे. दावा किया गया था कि ये शव कोरोना संक्रमितों के थे और मरने वाले उत्तर प्रदेश के थे. मई महीने में बक्सर जिले के अलावा, यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित गहमर गांव के पास गंगा नदी में दर्जनों लाशें बहती मिली थीं, जिससे हड़कंप मच गया था. इसके बाद प्रशासन ने इन शवों को नदियों से बाहर निकालकर उनका अंतिम संस्कार करवाया था. केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश देते हुए कहा था कि इस पर तुरंत रोक लगवाई जाए. 

वहीं, ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर भी बात की. उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. सरकार बच्चों के लिए व्यवस्था कर रही है. बंगाल में वायरस के मामलों में अन्य राज्यों की तुलना में कमी आई है. बनर्जी ने कहा कि राज्य में अभी तक दो करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement