
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी ने आज अपनी पार्टी की छात्र इकाई का स्थापना दिवस कोलकाता की रेप और मर्डर पीड़िता को समर्पित किया. तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) टीएमसी का स्टूडेंट विंग है. टीएमसीपी के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार एंटी-रेप लॉ बनाएगी, जिससे ऐसे मामलों के आरोपियों को मौत की सजा मिले. कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में बुलाए गए 'बंगाल बंद' को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवा पार्टी पीड़िता के लिए न्याय नहीं चाहती, केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: नबन्ना प्रोटेस्ट के आयोजक सयान लाहिड़ी कौन हैं, स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट से ममता क्यों खौफ में हैं?
उन्होंने कोलाकात केस के आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर शनिवार को धरने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'मैं सभी गुटों से कोलकाता कांड के आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग को लेकर 31 अगस्त को प्रोटस्ट करने का आग्रह करती हूं... और महिलाओं से 1 सितंबर को रेप के आरोपियों को मृत्युदंड दिलाने के लिए कानून में बदलाव की मांग करते हुए विरोध करने का आग्रह करती हूं.' मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी गत 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 31 वर्षीय पीजी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या की पृष्ठभूमि में आई है.
यह भी पढ़ें: 'मैंने भी छात्र राजनीति की है, बीजेपी की साजिश सफल नहीं होगी', बोलीं CM ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार विशेष विधानसभा सत्र बुलाएगी और बलात्कारियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने वाला एक विधेयक लाएगी. तृणमूल प्रमुख ने कहा, 'हम एंटी-रेप लॉ पर एक विधेयक पारित करेंगे, जो अपराध के सात दिनों के भीतर बलात्कारी के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करेगा.' भाजपा के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' आह्वान पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान बर्बरता का सहारा लिया है. उसके कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर हमले किए. पुलिस को पीटा गया, वाहनों को जला दिया.
यह भी पढ़ें: 'BJP ने शुरू किया है, इसे खत्म हम करेंगे', बंगाल में बवाल पर बोले ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी
कोलकाता कांड को लेकर भाजपा ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है. इसके जवाब में टीएमसी प्रमुख ने कहा, 'क्या उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर इस्तीफा दे दिया है?' भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कोलकाता कांड की सीबीआई जांच की प्रगति पर सवाल उठाया और पूछा, 'न्याय कहां है?' उन्होंने कहा, 'मैंने इस केस को सॉल्व करने के लिए पांच दिन का समय मांगा था. लेकिन मामला सीबीआई को भेज दिया गया. वे न्याय नहीं चाहते बल्कि देरी चाहते हैं. सीबीआई को जांच शुरू किए हुए 16 दिन हो गए हैं, लेकिन न्याय कहां है?'