Advertisement

आज शहीद दिवस मनाएंनी ममता बनर्जी, कोलकाता में इकट्ठा होंगे लाखों कार्यकर्ता

आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शहीद दिवस मनाने जा रही हैं. हर साल 21 जुलाई को टीएमसी शहीद दिवस मनाती है. कोलकाता में लाखों कार्यकर्ता इकट्ठा होने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता में शहीद दिवस मनाने जा रही हैं. हर साल टीएमसी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है. इस मौके पर लाखों कार्यकर्ता इकट्ठा होते हैं, ममता के भाषण को सुनते हैं और आगे की रणनीति पर मंथन किया जाता है.

जानकारी के लिए बता दें कि 21 जुलाई 1993 में सचित्र वोटर पहचान पत्र की मांग पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में पुलिस फायरिंग में 13 कांग्रेस कार्यकर्ता मारे गए थे. उन्हीं की याद में हर साल शहीद दिवस का पालन किया जाता है. ममता उस दौरान युवा कांग्रेस की नेता थी.

Advertisement

बाद में ममता ने कांग्रेस से अलग होकर तृणमूल कांग्रेस बनाई पर शहीद दिवस का पालन करना नहीं छोड़ा. 21 जुलाई टीएमसी के लिए साल का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. दो साल से कोविड की वजह से 21 जुलाई की सभा वर्चुअली हुई थी. दो साल बाद एस्प्लेनेड इलाके में लाखो टीएमसी वर्कर्स की मौजूदगी में यह सभा हो रही है. 

दो साल पहले लोकसभा चुनाव के बाद जो आखिरी फिजिकल सभा यहां हुई थी उसमें रिकार्ड तोड़ भीड़ हुई थी. इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी चल रही है. महीनों से शहीद दिवस की तैयारी हो रही है. उत्तर बंगाल और दूर दराज के इलाकों से हजारों की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता कोलकाता पहुंच चुके हैं. उनके खाने पीने और रहने का बंदोबस्त कोलकाता के कई स्टेडियम में किया गया है. 

ममता बनर्जी हर बार 21 जुलाई की सभा से अगली रणनीति का खुलासा करती हैं. इस बार बंगाल पंचायत चुनाव के लिए, राष्ट्रीय राजनीति को लेकर वर्कर्स और जनता को क्या संदेश देती हैं, इस पर सभी की नजर रहने वाली है. दिलचस्प है कि टीएमसी के साथ साथ कांग्रेस भी हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस के तौर पर मनाती है लेकिन ममता ने कांग्रेस के कार्यक्रम को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है.

Advertisement

हर साल की तरह इस साल भी 21 जुलाई को कोलकाता का ट्रैफिक सुबह 9 बजे से लगभग ठहर सा जायेगा. कई स्कूलों ने आज के दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. मध्य कोलकाता को जोड़ने वाले काफी रास्ते आम ट्रैफिक के लिए लगभग बंद हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement