Advertisement

'पूरा नॉर्थ-ईस्ट जलेगा' वाले बयान पर घिरीं ममता बनर्जी, हिमंता के बाद ओडिशा सीएम ने उठाए सवाल

ओडिशा सीएम ने ममता बनर्जी से पूछा कि आपको किसने अधिकार दिया ओडिशा के बारे में ऐसे आपत्तिजनक बयान देने का? ओडिशा एक शांतिपूर्ण राज्य है और यहां के लोग जिम्मेदार और जागरूक हैं, ओडिशा के लोग आपके नफरत भरे रवैये, नकारात्मक टिप्पणियों और हमारे राज्य के प्रति असंवेदनशील रवैये को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे.

हिमंता बिस्वा सरमा के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हिमंता बिस्वा सरमा के बाद ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने ममता बनर्जी पर सवाल उठाए
aajtak.in
  • भुवनेश्वर ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने एक बयान को लेकर घिरती जा रही हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि 'अगर बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे. हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे.' ममता के इस बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा के बाद अब ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने सवाल उठाए हैं. 

Advertisement

ओडिशा सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए ममता बनर्जी से पूछा कि आपको किसने अधिकार दिया ओडिशा के बारे में ऐसे आपत्तिजनक बयान देने का? ओडिशा एक शांतिपूर्ण राज्य है और यहां के लोग जिम्मेदार और जागरूक हैं, ओडिशा के लोग आपके नफरत भरे रवैये, नकारात्मक टिप्पणियों और हमारे राज्य के प्रति असंवेदनशील रवैये को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे. जघन्य अपराध की पीड़िता को न्याय दिए बिना, आप जो प्रतिशोधात्मक टिप्पणियां कर रहीं हैं, वह देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने ममता बनर्जी से कहा कि प्लीज इस तरह के बयानों से दूर रहिए. शांत रहें.

क्या कहा था हिमंता बिस्वा सरमा ने?

ममता के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी पलटवार किया था. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा कि दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए. आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए. आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता. 

Advertisement

ममता ने साधा भाजपा पर निशाना

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले से निपटने के तरीके को लेकर तृणमूल सरकार को गंभीर आलोचना और बड़े पैमाने पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यह घटना 9 अगस्त की है. उसके बाद से ही कोलकाता समेत पूरे बंगाल में जूनियर डॉक्टर, छात्र और आम नागरिक पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए ममता बनर्जी ने बंद (हड़ताल) के दौरान हिंसा और राज्य सचिवालय 'नबन्ना' तक प्रोटेस्ट मार्च को लेकर भाजपा पर हमला किया.

सीएम ममता ने कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है. मुझे बांग्लादेश से प्यार है, क्योंकि वे हमारी तरह बात करते हैं और हमारी संस्कृति भी एक जैसी है, लेकिन याद रखिए कि बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है. ममता ने कहा था कि 'दिल्ली में नेता कोलकाता के रेप-मर्डर केस में अपनी पार्टी का इस्तेमाल करके बंगाल में आग लगवा रहे हैं. अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे. हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement