Advertisement

ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद से केंद्र सरकार पर बोला हमला, फंड देने में भेदभाव का लगाया आरोप

प. बंगाल के मुर्शिदाबाद में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. CM ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल को केंद्रीय धन उपलब्ध कराने में भेदभाव कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य सरकारों को धन मिल रहा है, लेकिन उन्होंने बंगाल के लिए धन भेजना बंद कर दिया है.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
अनुपम मिश्रा
  • मुर्शिदाबाद,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुर्शिदाबाद में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल को केंद्रीय धन उपलब्ध कराने में भेदभाव कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्य सरकारों को धन मिल रहा है, लेकिन उन्होंने बंगाल के लिए धन भेजना बंद कर दिया है.

Advertisement

ममता ने कहा, 'केंद्र सरकार ने अचानक से हर फंड बंद कर दिया है. उन्होंने 100 दिन के लिए पैसा भी रोक रखा है. अन्य राज्यों को मिल रहा है. उनके राज्यों को पैसे मिल रहे हैं. यह भेदभाव क्यों. कानून एक दूसरे से भेदभाव नहीं कर सकता है. बंगाल को क्यों नहीं मिलेगा.

ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए कि बंगाल दुर्गा पूजा करता है, काली पूजा करता है, बंगाल मकर संक्रांति मनाता है, बंगाल ईद मुबारक मनाता है और हम हर धार्मिक त्योहार मनाते हैं. क्या यह हमारा अपराध है? हमें लगता है कि हम जब तक जिएंगे तब तक ऐसे ही करेंगे और हमारे बाद आने वाले लोग भी इसे देखेंगे.

अस्पतालों को दी लाइसेंस रद्द करने की धमकी

इस दौरान ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य साथी कार्ड स्वीकार नहीं करने वाले अस्पतालों का लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी दी. उन्होंने कहा, 'मैं डीएम से कहूंगी कि हमें इस बारे में सूचित करें और यदि आवश्यक हो तो स्वस्थ साथी योजना के तहत सुविधाएं प्रदान नहीं करने पर कुछ लाइसेंस रद्द करें. यह एक सरकारी चिकित्सा बीमा कार्ड है.

Advertisement

केंद्रीय टीमों के बंगाल दौरे पर उठाए सवाल

ममता ने बंगाल आने वाली केंद्रीय टीमों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'हर दिन वे केंद्रीय टीम भेज रहे हैं. जैसे भारत में घूमने के लिए उनके पास कोई दूसरी जगह नहीं है. आप दिल्ली में केंद्रीय टीम क्यों नहीं भेज रहे हैं जब एक लड़की की कार से मौत हो रही है, गुजरात और यूपी और असम में केंद्रीय टीम क्यों नहीं भेज रहे हैं. यहां भाजपा को अगर कोई कीड़ा काटता है तो वे केंद्रीय टीम भेजते हैं. अगर चॉकलेट बम ब्लास्ट होता है तो सेंट्रल टीम आती है. आप इतनी केंद्रीय टीमें क्यों भेज रहे हैं.' CM ममता ने कहा, मैं बदला नहीं लूंगी, लेकिन बदलाव जरूर लाऊंगी.
  
CM ममता ने की गायक अरिजीत सिंह की तारीफ

साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह की भी प्रशंसा की और घोषणा की कि राज्य सरकार मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक अस्पताल बनाने के लिए हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा, अरिजीत मुर्शिदाबाद के बेटे हैं और वह बहुत अच्छा गाते हैं. वह पूरे विश्व का गौरव हैं. वह जंगीपुर में अस्पताल बनाना चाहते हैं. मैं यहां से घोषणा कर रही हूं कि हम हर संभव मदद मुहैया कराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement