Advertisement

'रामनवमी पर रैलियां निकालिए, लेकिन ध्यान रहे...', बोलीं सीएम ममता बनर्जी

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में सियासी उठापटक जारी है. सीएम ममता बनर्जी के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. सीएम ने कहा कि सभी लोग आनंद के साथ रैलियां कीजिए. मगर, रमजान का महीना चल रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम इलाकों से गुजरने से परहेज कीजिए.

सीएम ममता बनर्जी. (फाइल फोटो) सीएम ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी लोग आनंद के साथ रैलियां कीजिए. मगर, रमजान का महीना चल रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम इलाकों से गुजरने से परहेज कीजिए. बीजेपी के लोगों को बोलते हुए सुना है कि हाथियार लेकर निकलेंगे. इस पर कहना चाहती हूं कि ये मत भूलें कि कोर्ट है, जो छोड़ेगा नहीं. 

Advertisement

रामनवमी पर राज्य में सियासी उठापटक

बता दें कि रामनवमी पर राज्य में सियासी उठापटक जारी है. मध्य हावड़ा पहुंचे बीजेपी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने राम मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे देश में रामनवमी मनाई जाती है. मगर, मुख्यमंत्री ने रामनवमी के लिए अवकाश घोषित नहीं किया. इससे पता चलता है कि वो कितनी हिंदुत्ववादी हैं. हम राम राज्य की स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

अरूप रॉय ने घोष की टिप्पणी का विरोध किया
 
उधर, राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप रॉय ने दिलीप घोष की टिप्पणी का विरोध किया. कहा कि बीजेपी जो कह रही है, वो सही नहीं है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को दुनिया भर में पहचान दिलाई है. यूनेस्को ने भी दुर्गा पूजा को मान्यता दी है. इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री कितनी सेक्युलर हैं. जो लोग उन पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं, वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का हमला

उधर, यूपी के फतेहपुर जिले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सीएम ममता के बयान पर कहा कि ममता दीदी इस तरह के बयान बौखलाहट में देती हैं. ये वही ममता दीदी हैं, जिन्होंने सरस्वती वंदना और पूजा-अर्चना पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद जब देखा कि वहां हिंदू नाराज हो रहे हैं तो स्वयं पूजा करने लगीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा अगर, रामनवमी के जुलूस पर कोई पथराव करता है तो उस पर बयान देना चाहिए. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement