Advertisement

ममता सरकार ने 4 पुलिस अधिकारियों को पिछली पोस्टिंग पर भेजा, EC ने गैर-चुनावी पद पर कर दिया था ट्रांसफर

मंगलवार को बंगाल सरकार ने इन सभी अधिकारियों को उनकी पिछली पोस्टिंग पर वापस भेज दिया है. दिबाकर दास को एसडीपीओ कोंटाई और अमीनुल इस्लाम खान को एसडीपीओ मिनाखा के रूप में वापस लाया गया है.

ममता बनर्जी ममता बनर्जी
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने उन 4 पुलिस अधिकारियों को फिर से पुरानी पोस्ट पर भेज दिया है, जिसपर वह लोकसभा चुनाव से पहले सेवा दे रहे थे. लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने सभी 4 पुलिस अधिकारियों को उनके पद से हटाकर गैर-चुनावी पद पर ट्रांसफर कर दिया था.

विपक्षी दलों ने लगाए थे आरोप
अमीनुल इस्लाम खान बशीरहाट पुलिस जिले के अंतर्गत मिनखा में एसडीपीओ के पद पर तैनात थे. संदेशखली पुलिस स्टेशन इसी बशीरहाट पुलिस जिले के अंतर्गत आता है. चुनाव के दौरान विपक्षी दलों ने अधिकारी के खिलाफ आरोप लगाए, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें राज्य आईबी में ट्रांसफर कर दिया और अमिताव कोनार को मिनखा में तैनात किया, जो हावड़ा ग्रामीण पुलिस जिले में डीएसपी मुख्यालय के पद पर तैनात थे.

Advertisement

चुनाव आयोग ने दिबाकर दास का भी ट्रांसफर कर दिया था, जो पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कोंटाई में एसडीपीओ के पद पर तैनात थे, जो विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी का जिला और मुख्य क्षेत्र है. दार्जिलिंग के डीएसपी अजहरुद्दीन खान को उनकी जगह कोंटाई के नए एसडीपीओ के रूप में नियुक्त किया गया था.

मंगलवार को बंगाल सरकार ने इन सभी अधिकारियों को उनकी पिछली पोस्टिंग पर वापस भेज दिया है. दिबाकर दास को एसडीपीओ कोंटाई और अमीनुल इस्लाम खान को एसडीपीओ मिनाखा के रूप में वापस लाया गया है और अजहरुद्दीन खान को दार्जिलिंग के डीएसपी मुख्यालय के रूप में उनके पहले पद पर वापस भेज दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में TMC ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि भाजपा के खाते में 12 सीटें आई हैं. 1 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement