Advertisement

हमने शोभायात्रा पर रोक नहीं लगाई, भाजपा ने फैलाई हिंसा: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद सियासत में हलचल है. हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, वे सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं. भाजपा ने इस हिंसा को प्लान करके अंजाम दिया है.

सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो) सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद सियासत गरमाई हुई है. हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम ममता ने कहा,  रामनवमी का जुलूस रैली नहीं रोकेंगे, लेकिन अगर किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो एक्शन जरूर लेंगे. बता दें कि हिंसा मामले में 41 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

Advertisement

वायरल हो रहे हैं हिंसा के वीडियो

पं. बंगाल में रामनवमी के मौके पर हावड़ा और उत्तरी दिनाजपुर जिले में गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. इसके अलावा इस्लामपुर शहर के डालखोला में भी हिंसा की घटना सामने आई है. हावड़ा के शिबपुर में दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें घर की छतों से कुछ लोग शोभायात्रा पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल भीड़ ने भी पत्थर फेंके. भीड़ ने आसपास के वाहनों और दुकानों में आगजनी की. शिबपुर में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल ने शोभायात्रा निकाली थी.

ममता ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम ममता ने कहा, वे सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य के बाहर से गुंडे बुलाते रहे हैं. उनके जुलूसों को किसी ने नहीं रोका लेकिन उन्हें तलवारें और बुलडोजर लेकर मार्च करने का अधिकार नहीं है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि रामनवमी का जुलूस रैली नहीं रोकेंगे, लेकिन अगर किसी मुस्लिम के घर हमला हुआ तो एक्शन जरूर लेंगे. ममता ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर भी धरना दूंगी. 

Advertisement

बीजेपी ने हिंसा के लिए बनाया प्लान: सीएम ममता

आजतक से बातचीत में सीएम ने कहा कि मैं बीते 72 घंटे से लोगों से जन प्रतिनिधियों से अपील कर रही हूं कि प्लीज शांति बनाए रखें. आप जो भी जुलूस रैली निकालना चाहते हैं, शांति से निकालिए. हमें कोई समस्या नहीं है. इसके बाद उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस हिंसा को प्लान किया. वह पिछले एक महीने से इस पर काम कर रही थी. हिंसा के लिए लोगों को घर के बाहर बुलाया गया था. 

41 लोग हुए गिरफ्तार

इन सब मामले में 41 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जहां तक बीजेपी का सवाल है तो विपक्ष एकजुट होकर लड़े. विपक्ष साथ आए तो कौन नेता महत्वपूर्ण नहीं हैं. सभी एकजुट होकर लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement