Advertisement

ममता ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- एक दाम पर केंद्र-राज्य को मिले वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीति मार्केट के पक्ष में है यह आम लोगों के खिलाफ है.

CM ममता बनर्जी ने फिर लिखा पीएम मोदी को पत्र (फाइल-पीटीआई) CM ममता बनर्जी ने फिर लिखा पीएम मोदी को पत्र (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • कोलकाता/रायपुर,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएः CM ममता
  • राज्यों को मिलने वाली वैक्सीन की संख्या बताई जाएः CM बघेल
  • यह युद्ध जैसी स्थिति, ओडिशा बढ़ाएगा ऑक्सीजन का उत्पादनः नवीन पटनायक

कोरोना एक ओर संक्रमण के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है तो दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन और बेड की भारी किल्लत है. ऐसे में देश में जल्द से जल्द सभी व्यस्क को वैक्सीन लगाए जाने की कवायद जारी है, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि एक दाम पर केंद्र और राज्य को वैक्सीन दी जाए.

Advertisement

कोरोना वैक्सीन की कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीति मार्केट के पक्ष में है, यह नीति लोगों के खिलाफ है. ममता ने सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कही. साथ ही कहा कि केंद्र और राज्यों को एक ही कीमत पर वैक्सीन मुहैया कराई जाए. 

वैक्सीन की संख्या बताई जाएः भूपेश बघेल

ममता बनर्जी के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. उन्होंने अपने पत्र के जरिए राज्य में 18 साल से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम संचालित करने को लेकर आवश्यक जानकारी देने की मांग की है. राज्य सरकार ने कल ही ऐलान किया था कि राज्य के सभी व्यस्क लोगों को निःशुल्क में वैक्सीन लगाई जाएगी.

Advertisement

साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि वैक्सीन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों से समान दरें ली जाए. उन्होंने कहा कि 1 मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में अभी 9 दिनों से भी कम समय शेष है. भारत सरकार की ओर से राज्य को हर महीने दी जाने वाली वैक्सीन की संख्या, सीरम इन्स्टीट्यूट एवं भारत बायोटेक द्वारा राज्य को उपलब्ध कराई जाने वाली वैक्सीन की अनुमानित संख्या और वैक्सीन की दरों के बारे जानकारी दी जाए.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भारत सरकार के 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के 1 मई 2021 से वैक्सीनेशन किए जाने के निर्णय के परिपेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार से प्राप्त होने वाली वैक्सीन सभी व्यस्क नागरिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क की जाएगी. 

ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाएगा ओडिशाः पटनायक 
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह युद्ध जैसी स्थिति है और राज्य दूसरे राज्यों की मदद के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाएगा.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज गुरुवार को कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और देश में कोविड की स्थिति के बारे में चर्चा की. पटनायक ने कहा कि यह युद्ध जैसी स्थिति है और ओडिशा राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि इस आपातकालीन स्थिति में अन्य राज्यों की सहायता के लिए ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

यही नहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में ऑक्सीजन ट्रांसपोर्टिंग के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है. JSPL के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने अपनी ओडिशा और छत्तीसगढ़ इकाइयों से हर दिन 50 से 100 टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की योजना का ऐलान किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement