Advertisement

ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, बंगाल को लेकर CAG की रिपोर्ट को बताया भ्रामक

ममता बनर्जी ने लिखा है कि विभिन्न योजनाओं के लिए यूसी जमा करने को भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों से सत्यापित किया जा सकता है और, यदि आप चाहें, तो मैं आपके अवलोकन के लिए सभी यूसी की प्रतियां प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज सकती हूं'.

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट में देरी पर कैग की रिपोर्ट को भ्रामक बताया है. (PTI Photo) ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट में देरी पर कैग की रिपोर्ट को भ्रामक बताया है. (PTI Photo)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता ,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

केंद्र की ओर से बंगाल को मनरेगा मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किए जाने के खिलाफ ममता बनर्जी दो दिनों तक धरने पर बैठीं. उन्होंने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर कैग की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है, 'कैग की 2020-21 की स्टेट फाइनेंस ऑडिट रिपोर्ट में बताया गया है कि 2002-03 से 2020-21 तक 2,29,099 करोड़ रुपये के यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा करने में देरी हुई, जो सही नहीं है. राज्य सरकार के संबंधित विभागों ने विभिन्न मदों के तहत किए गए आवंटन और मंजूरी के खिलाफ निर्धारित प्रारूप में भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों को समय पर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा कर दिया था'.

Advertisement

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को लिखा है, 'आप भली-भांति जानते हैं कि इन यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट से संतुष्ट होने पर ही भारत सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटन किया जाता है. भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा जारी किए गए मंजूरी आदेशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पिछली अवधि का कोई यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट लंबित नहीं है'. उन्होंने आगे लिखा है, 'यह जानकर हैरानी हुई कि कैग जैसी प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था ऐसी टिप्पणियां कर सकता है जो गलत हैं. ये टिप्पणियां भारत के दिशानिर्देशों के अनुरूप यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रियाओं की उचित जांच के बिना की गई हैं'. 

ममता बनर्जी ने लिखा है, 'विभिन्न योजनाओं के लिए यूसी जमा करने को भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों से सत्यापित किया जा सकता है और, यदि आप चाहें, तो मैं आपके अवलोकन के लिए सभी यूसी की प्रतियां प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज सकती हूं'. उन्होंने आगे लिखा कि पीएम इस बात की सराहना करेंगे कि ऐसी गलत रिपोर्ट्स भ्रामक तस्वीर पेश करती हैं और दुर्भाग्य से कुछ लोगों द्वारा राज्य की प्रशासनिक मशीनरी के खिलाफ झूठे प्रचार के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा है, 'ऑडिट रिपोर्ट 2002-03 से 2020-21 तक की अवधि को कवर करती हुई प्रतीत होती है. हालांकि, कैग ऑडिट हर साल होता है. और यह स्पष्ट नहीं है कि पिछले लगभग 20 वर्षों में इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया गया. शायद आपको याद हो कि 20 दिसंबर, 2023 को हमारी बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया था कि पश्चिम बंगाल सरकार को बकाया भुगतान के संबंध में मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच सचिव स्तर की बैठक आयोजित की जाएगी'. उन्होंने पीएम से मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध किया है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पश्चिम बंगाल को केंद्रीय योजनाओं की बकाया राशि आवंटित हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement