Advertisement

दिल्ली में 24 साल पहले अपने सहकर्मी की गला घोंटकर की थी हत्या, कई शहर बदला, अब पटना से हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'राम स्वरूप का क्षत-विक्षत शव फैक्ट्री में प्लास्टिक की थैलियों के नीचे से बरामद किया गया था. जांच के दौरान, मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन अन्य लोग फरार रहे और उन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था.

24 साल बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी. 24 साल बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

दिल्ली पुलिस ने द्वारका के उत्तम नगर इलाके में एक फैक्ट्री कर्मचारी की हुई हत्या के आरोपी को 24 साल बाद पकड़ लिया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस हत्या में शामिल एक 44 वर्षीय व्यक्ति को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सतीश कुमार ने कहा कि इस शख्स का नाम सकेंदर कुमार है जिसने तीन अन्य सहयोगियों - पप्पू यादव, मोंटू यादव और विजय के साथ मिलकर साल 2000 में अपने सहकर्मी राम स्वरूप की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

फैक्ट्री में मिला था शव

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'राम स्वरूप का क्षत-विक्षत शव फैक्ट्री में प्लास्टिक की थैलियों के नीचे से बरामद किया गया था. जांच के दौरान, मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन अन्य लोग फरार रहे और उन्हें अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था.' डीसीपी ने कहा, हाल ही में दिल्ली पुलिस को सकेंदर कुमार के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने बिहार के नालंदा के एक गांव में छापा मारा और उसे पकड़ लिया. 

यह भी पढ़ें: Anita Gupta Murder Case: घर में गोली मारकर किया था महिला का मर्डर, अब एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया कातिल

प्लास्टिक के नीचे छिपा दिया था शव

डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान सकेंदर ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है. अधिकारी के मुताबिक, उसने  अन्य तीन आरोपियों के साथ हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए कर कहा कि हत्या पप्पू यादव और पीड़ित के बीच झगड़े का नतीजा थी.सकेंदर ने खुलासा किया कि उन्होंने राम स्वरूप की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शरीर को कारखाने के एक कमरे में कच्चे प्लास्टिक की परतों के नीचे छिपा दिया और कमरे को बंद कर दिया.

Advertisement

पटना में नौकरी कर रहा था आरोपी

डीसीपी के मुताबिक, सकेंदर गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली से भाग गया था कई शहरों में अपना ठिकाना बदलता रहा.पुलिस ने कहा कि कई साल तक भटकने के बाद उसने पटना में एक किराना होम डिलीवरी कंपनी में नौकरी कर ली और अपने परिवार के साथ वहीं बस गया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement