Advertisement

अवैध शराब रखने के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 'अचानक' बीमार पड़ने से आरोपी की हो गई मौत 

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि तनवीर को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त वह नशे की हालत में था और उसके पास अवैध शराब थी. मामले में उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 60 और 63 (अवैध शराब रखने से संबंधित) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

आबकारी अधिनियम के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस थाने ले जाए जाने के 24 घंटे के भीतर 35 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति को मंगलवार शाम को सेक्टर 44 से गिरफ्तार किया गया था. 

इसके बाद सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में रखा गया था, जहां वह अचानक बीमार पड़ गया. इसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक तनवीर बिहार के अररिया जिले का रहने वाला था. वह नोएडा में छलेरा गांव में रहता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- सपा की नई लिस्ट आई, संभल से शफीकुर्रहमान के पोते को टिकट, नोएडा का उम्मीदवार भी बदला

अवैध शराब हुई थी बरामद 

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि तनवीर को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त वह नशे की हालत में था और उसके पास अवैध शराब थी. मामले में उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 60 और 63 (अवैध शराब रखने से संबंधित) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 

प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार की रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे तुरंत यहां जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया था. बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. आरोपी की मृत्यु की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो सकेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement