Advertisement

दिल्ली में फ्रॉड के दो केस... महिला क्रिकेटर को रणजी खिलाने का, दोस्त को सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दे 13 लाख ठगे

दिल्ली में एक महिला क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी खिलाने का लालच देकर 13 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. इसके अलावा आरोपी ने खिलाड़ी की फ्रेंड को भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चूना लगा दिया. आरोपी शख्स को दिल्ली के एक मॉल से गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला क्रिकेटर से 13 लाख रुपये की ठगी (सांकेतिक फोटो) महिला क्रिकेटर से 13 लाख रुपये की ठगी (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

दिल्ली में ठगी का अनोखा केस सामने आया है. यहां एक शख्स ने महिला क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी खिलाने और उसकी फ्रेंड को सरकारी नौकरी का लालच देकर 13 लाख रुपये की ठगी कर ली. 24 वर्षीय आरोपी गगन शर्मा को पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के एक मॉल से गिरफ्तार कर लिया है. 

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा कि गगन शर्मा के खिलाफ अनन्या जैन और स्वाति त्यागी ने बताया कि वो उससे प्रीत विहार के एक पार्क में मिली थीं, जहां वो क्रिकेट की कोचिंग दे रहा था. गुगुलोथ ने कहा कि जब गगन को पता चला कि त्यागी एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं तो उसने खुद को आईपीएल टीम के खिलाड़ी के रूप में पेश किया और जर्सी में उन्हें अपनी तस्वीरें दिखाईं.  

Advertisement

आरोपी ने दोनों को यह कहकर झांसा दिया कि उसके रिश्तेदारों के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों से संपर्क हैं. डीसीपी ने कहा कि उसने दावा किया कि उसकी बहन एक उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थी. उसके पिता दिल्ली पुलिस में एक SHO और उसके चाचा एक सार्वजनिक बैंक के निदेशक थे.  

रणजी ट्रॉफी खिलाने का दिया ऑफर 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गगन शर्मा ने स्वाति त्यागी को एक स्पोर्ट्स कंपनी की स्पॉन्सरशिप की मदद से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खिलाने का ऑफर दिया. उसने बाद में खिलाड़ी को कंपनी से एक फेक चेक और स्पॉन्सरशिप का पत्र दिया. 

दोनों पीड़ितों से 13 लाख रुपये वसूले  

गुगुलोथ ने कहा कि शर्मा ने अनन्या जैन को एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी दिलाने में मदद करने की पेशकश की और उसे एक जाली नियुक्ति पत्र दिया, जिसके बदले में उन्होंने दोनों से कुल 13 लाख रुपये वसूल लिए. 

Advertisement

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ ठगी का आरोपी 

पुलिस ने कहा कि दोनों पत्रों को संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया गया था और जाली पाया गया था. उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद आरोपी को शनिवार को दिल्ली के निर्माण विहार के वी3एस मॉल से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पिता बुलंदशहर में एक किसान हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement