Advertisement

'कमरे में छोड़ा था कोबरा...' पत्नी और बेटी को सांप से डसवाकर मारने वाला गिरफ्तार

मामला गंजाम जिले के कबीसूर्यनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अधेइबारागा गांव का है. आरोपी की पहचान के गणेश पात्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले अधेबारा गांव के रहने वाले के गणेश पात्रा ने उसी गांव की बसंती पात्रा से शादी की थी. शादी के बाद उनका बेटी हुई थी.

कोबरा (Getty Images). कोबरा (Getty Images).
अजय कुमार नाथ
  • भुवनेश्वर,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

ओडिशा के गंजाम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है. 7 अक्टूबर को एक महिला और उसकी दो साल की बेटी की घर में लाश मिली थी. सांप के डसने के कारण दोनों की मौत होने की बात सामने आई थी. मगर, पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच की थी. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला और उसकी बेटी की मौत सांप के काटने से ही हुई थी, लेकिन यह कोई आम मौत नहीं थी. क्योंकि, महिला ने पति ने ही घर में जहरीला सांप छोड़ा था, जिसने डसने से दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

दरअसल, मामला गंजाम जिले के कबीसूर्यनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अधेइबारागा गांव का है. आरोपी की पहचान के गणेश पात्रा के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले अधेबारा गांव के रहने वाले के गणेश पात्रा ने उसी गांव की बसंती पात्रा से शादी की थी. शादी के बाद उनका बेटी हुई थी.

गणेश को था पत्नी के चरित्र पर शक

पुलिस ने बताया कि गणेश को पत्नी के चरित्र पर शक था. उसने पत्नी और बेटी की हत्या का प्लान बनाया. गणेश ने एक सपेरे से संपर्क किया और जहरीला कोबरा खरीदा. 7 अक्टूबर को उसने कोबरा सांप घर के लिविंग रूम में छोड़ दिया, यहां पर पत्नी और बेटी सो रहे थे.

बसंती और बच्ची की हो गई थी मौत

सांप ने दोनों को डस लिया. तबीयत बिगड़ने के बाद बसंती और दो साल की बच्ची को हिंजलिकट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. मगर, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था. बसंती के परिवार ने दोनों की हत्या किए जाने का शक जाहिर करते हुए दामाद गणेश पर हत्या किए जाने का केस दर्ज कराया था.

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई थी सांप के जहर से मौत होने की पुष्टि

कविसूर्यनगर आईआईसी प्रभात कुमार साहू ने बताया कि घटना वाली रात को परिवार के सदस्यों ने सांप को मार दिया था. वहीं, महिला और उसकी बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सांप के डसने से मौत होने की बात की पुष्टि हुई थी. परिवार की शिकायत पर मामले की जांच की गई थी. गणेश से भी पूछताछ की गई थी. इस दौरान गणेश ने पत्नी और बेटी की हत्या किए जाने की बात कुबूल की थी. 

आरोपी ने कुबूल किया अपना गुनाह

गणेश ने पुलिस को बताया था कि उसने सपेरे से कोबरा खरीदा था और घर में छोड़ दिया था. उसे लगा था कि सांप के डसने पर पत्नी और बेटी की मौत हो जाएगी. सबको लगेगा की मौत कहीं से सांप घर में आ गया और उसके डसने से पत्नी और बेटी की मौत हो गई होगी. गणेश ने कहा कि उसे लगा था कि वह बच जाएगा. उस पर किसी को शक नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement