Advertisement

चेन्नई: फ्लाइट में महिला पैसेंजर को गलत तरीके से छुआ, एयरपोर्ट पर ही आरोपी गिरफ्तार

इंडिगो की जयपुर-दिल्ली-चेन्नई फ्लाइठ में एक महिला यात्री ने एक दूसरे पैसेंजर पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया. इस केस में आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिल्पा नायर
  • चेन्नई,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

जयपुर से चेन्नई जा रही इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस केस में आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है.

आरोपी का नाम राकेश शर्मा (45) बताया जा रहा है, जिसे फ्लाइट के चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 9 अक्टूबर की है. महिला और आरोपी दोनों ही जयपुर से दिल्ली के रास्ते चेन्नई आने वाली फ्लाइट में सवार थे.

Advertisement

खिड़की के पास थी महिला की सीट

चेन्नई पुलिस के अधिकारी ने आज तक को बताया कि इंडिगो की फ्लाइट में महिला खिड़की की तरफ बैठी हुई थी. जबकि, आरोपी राकेश महिला के पीछे बैठा था. महिला के आरोप के मुताबिक फ्लाइट में सफर के दौरान राकेश ने उन्हें गलत तरीके से छुआ.

केबिन क्रू के पास दर्ज कराई शिकायत

पुलिस के मुताबिक छेड़छाड़ की घटना के बाद महिला ने फ्लाइट में सवार केबिन क्रू के पास शिकायत दर्ज कराई. चेन्नई में फ्लाइट के लैंड होते ही महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

टाइल कंपनी में काम करता है आरोपी

जानकारी के मुताबिक राकेश एक टाइल कंपनी में काम करता है और काम के सिलसिले में ही जयपुर आया था. मामले में आगे की जांच जारी है. इंडिगो एयरलाइंस ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement