
वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. यह हादसा उत्तर प्रदेश के टूंडला के पास हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ट्रैक पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आती ट्रेन से कुचलकर उसकी मौत हो गई.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ हादसे हुए हैं. कई बार रेलवे ट्रैक पर आवार पशुओं के आ जाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है. तेज रफ्तार होने की वजह से इस ट्रेन से टकराने की वजह से कई जानवरों की भी मौत हो चुकी है.
देश को पीएम मोदी ने पांच वंदे भारत एक्सप्रेस की दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के लोगों को 5 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. पीएम मोदी ने भोपाल में इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमें से पहली ट्रेन कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस है जबकि दूसरी वंदे भारत खजुराहो से भोपाल के बीच इंदौर के रास्ते चलेगी.
वहीं गोवा के मडगांव से मुंबई के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो गई है. चौथी वंदे भारत धारवाड़ से बेंगलुरु के बीच शुरू की गई है. वहीं पांचवें वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात बिहार और झारखंड के लोगों को मिली है.
झारखंड के हटिया से बिहार की राजधानी पटना के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई है. बता दें कि इस समय देश में कुल 23 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं.