Advertisement

बैडमिंटन खेलते हुए 38 साल के शख्स की हार्ट अटैक से मौत, हैदराबाद के इंडोर स्टेडियम की घटना

सिंकदराबाद के लालापेट में बैडमिंटन खेल रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक युवक का नाम श्याम यादव था और वह 38 साल का था. ऑफिस से आने के बाद श्याम प्रो. जयशंकर इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने जाता था. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.

बैडमिंटन खेलने के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत (Video Grab). बैडमिंटन खेलने के दौरान युवक की हार्ट अटैक से मौत (Video Grab).
अब्दुल बशीर
  • सिकंदराबाद,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित लालपेट में बैडमिंटन खेल रहे शख्स की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें 38 साल का श्याम यादव बैडमिंटन कोर्ट पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है. परिवार ने बताया कि श्याम ऑफिस से लौटने के बाद हर रोज बैडमिंटन खेलने के लिए जाया करता था. घटना मंगलवार शाम को हुई.

देखें वीडियो...

Advertisement

 

डॉक्टरों ने कर दिया था मृत घोषित

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे बैंडमिंटन खेल रहे श्याम को दिल का दौरा पड़ा और वह अचेत हो गया. इसके बाद उसके साथी उसे इलाज के नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं, जिन लोगों के वह खेला करता था वह लोग हैरान हैं. उनका कहना है कि श्याम काफी फिट था. हम लोग हर रोज बैडमिंटन खेला करते थे. 

देखें वीडियो...

दूल्हे को हल्दी लगाते हुए व्यक्ति की मौत

बीते दिन ही हैदराबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां एक घर में शादी का उत्सव था. घर में गीत-संगीत बज रहा था. आंगन में दूल्हा बैठा था. हल्दी की रस्म चल रही थी. खुशी का माहौल था. सामने से एक रिश्तेदार उठकर आते हैं. शख्स हल्दी लगाने के लिए दूल्हे की पैंट को ऊपर करते हैं. शख्स दूल्हे को उबटन लगाने के लिए हाथ बढ़ाता है. तभी वो असहज महसूस करता है. वो सीधा होकर बैठ जाता है. आंखें बंद होने लगती हैं और अगले ही पल वो सामने की तरफ औंधेमुंह गिर पड़ता है. दूल्हा उन्हें उठाने लगता है. देखते ही देखते चीख पुकार मच जाती है. शख्स को अस्पताल ले जाया जाता है. जहां उनकी मौत हो जाती है. डॉक्टर बताते हैं कि हार्ट अटैक से मौत हुई थी.

Advertisement

डांस करते-करते मौत

नांदेड़ का ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ था. एक युवक तेलंगाना से अपने रिश्तेदार की शादी में आया था. उत्सव के माहौल में ये युवक तेलुगु गाने पर डांस कर रहा था. लोग खुश होकर उसे चीयर कर रहे थे. करीब तीस सेकंड के अंदर ही ये युवक खड़े-खड़े शांत हो गया. लोगों ने समझा कोई डांस मूव है. म्यूजिक बजता रहा. करीब बीस सेकंड तक युवक वैसे ही औंधे मुंह पड़ा रहा तब जाकर लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. युवक को उठाने की कोशिश की गई. लेकिन दिल के दौरे ने उसकी जान ले ली थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement