Advertisement

कोलकाता: शराब के नशे में तीसरे मंजिल की लिफ्ट के गेट से गिरा शख्स, मौके पर हुई मौत

कोलकाता में एक शख्स शराब के नशे में तीसरे मंजिल की लिफ्ट के दरवाजे से गिर गए. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय प्रदीप शॉ अपने सीनियर के यहां शाम करीब 8:15 बजे पहुंचे थे, जिसके बाद वो उनके साथ बार में गए, जहां व्हिस्की पीने के बाद वो वापस लौट रहे थे.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीते बुधवार की रात करीब 10 बजे 55 वर्षीय शख्स तीसरे मंजिल की लिफ्ट के दरवाजे से ग्राउंड प्लोर पर गिर गए. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. वह अपने सीनियर से मिलने के लिए बार में आए हुए थे और शराब पीने के बाद ये हादसा हुआ है. 

पूछताछ में पता चला है कि मृतक शख्स प्रदीप शॉ श्यामपुर पुलिस थाना क्षेत्र के राजा राधा कांता देब एलएन कोल 5 के रहने वाले थे. वह हावड़ा सल्किया के रहने वाले अपने सीनियर सुमित सरावगी से मिलने आए थे. इन दोनों लोगों ने हरस्ट्रीट पुलिस थाने के नाइट क्वीन बार में शराब भी पी. बताया गया है कि दोनों शख्स शाम को करीब 8:15 बजे बार में पहुंचे थे. दोनों ने मिलकर करीब 10 पेग व्हिस्की के पीए. उसके बाद शराब के नशे में प्रदीप शॉ अपना बैग और हेलमेट लेकर वहां से चले गए और तीसरी मंजिल की लिफ्ट से गिर गए. 

Advertisement

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

उस समय लिफ्टमैन तपश बैद्य ग्राउंड फ्लोर पर थे और पार्किंग मैन एहसान थे. इन दोनों शख्स ने सीढ़ी के माध्यम से प्रदीप शॉ को बचाया और फिर सुमित सरावगी उन्हें लेकर MCH अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी उनकी पत्नी चंदा शॉ और उनके बेटे आयुष शॉ को दी गई, जिसके बाद वो दोनों अस्पताल पहुंचे. इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

(इनपुट- राजेश साहा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement