Advertisement

गले में बाघ के पंजे वाला पेंडेंट... भारी पड़ा इंस्टाग्राम पर दिखावा, व्यापारी गिरफ्तार

कोयंबटूर के एक बिजनेसमैन को गले में बाघ के पंजे का पेंडेंट पहनने और इंस्टाग्राम पर खुलेआम उसे दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक टीम ने बालाकृष्णन के आवास पर छापा मारा और हिरण के सींगों का एक सेट भी बरामद किया.

गले में बाघ के पंजे वाला पेंडेंट! भारी पड़ा इंस्टाग्राम पर दिखावा, व्यापारी गिरफ्तार गले में बाघ के पंजे वाला पेंडेंट! भारी पड़ा इंस्टाग्राम पर दिखावा, व्यापारी गिरफ्तार
प्रमोद माधव
  • कोयंबटूर,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

कोयंबटूर के एक बिजनेसमैन को रविवार को वन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, पुलियाकुलम के 54 साल के बालाकृष्ण ने बीते दिनों एक यूट्यूबर को उसने इंस्टाग्राम के लिए दिए गए इंटरव्यू में दो बताया उसके चलते उनकी गिरफ्तारी हुई है. दरअसल उन्होंने गले में एक लॉकेट पहना हुआ था जिसे उन्होंने एक बाघ का पंजा बताया. 

बाघ के पंजे वाला पेंडेंट
 
बालाकृष्णन गले में पहना अपना टाइगर क्लॉ पेंडेंट दिखा रहे थे और जब उनसे पूछा गया कि यह क्या है, तो उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से इसके बारे में नहीं बता सकते. यह बाघ का पंजा है. मुझे यह आंध्र प्रदेश से मिला. हालांकि मैंने इसका शिकार नहीं किया था.

Advertisement

'सैंडोज़ थेवर समुदाय से हैं बालाकृष्णन'

व्लॉगर ने फिर पूछा कि क्या वह 'नट्टमई'(सरपंच) हैं, जिसके लिए बालाकृष्णन ने दावा किया कि वह सैंडोज़ थेवर समुदाय से हैं. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया जिसके बाद वन अधिकारियों को कार्रवाई करनी पड़ी.

छापेमारी में मिला हिरण के सींगों का एक सेट

एक टीम ने बालाकृष्णन के आवास पर छापा मारा और हिरण के सींगों का एक सेट भी बरामद किया. बाद में उनके पास से बाघ के पंजे की पेंडेंट वाली चेन जब्त की गई और बालाकृष्णन को गिरफ्तार कर लिया. वन अधिकारियों ने कहा कि हिरण के सींगों की पहचान चित्तीदार हिरण के रूप में की गई है, जबकि बाघ के पंजे को साइंटिफिक एनालिसिस के लिए भेजा जाना है. बालाकृष्णन को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था.  ये अधिनियम वन्यजीवों को सुरक्षा प्रदान करने एवं अवैध शिकार, तस्करी और अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement