Advertisement

हैदराबाद: अपने ही घर में फांसी पर झूला शख्स, मां ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप

हैदराबाद में एक 35 साल के शख्स ने फांसी पर झूलकर जान दे दी. मृतक की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनकी बहू उनके बेटे को नियमित रूप से परेशान करती थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

हैदरबाद में एक 35 साल के शख्स की आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.  उन्होंने बताया कि मृतक की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनकी बहू उनके बेटे को नियमित रूप से परेशान करती थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति सोमवार को अपने कमरे में फांसी पर लटका मिला. हालांकि उसने मरने से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. मृतक की मां द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि यह (मृत्यु) उत्पीड़न के कारण हुई है या दंपति के बीच पारिवारिक विवाद के कारण.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि दंपति ने 2020 में शादी की थी. महिला ने पहले अपने पति के खिलाफ उसे परेशान करने के कई पुलिस शिकायतें दर्ज कराई थीं और उन्हें कंसल्टेशन दिया गया था. पुलिस ने कहा कि पहले आरोप थे कि महिला ने 30 लाख रुपये और उसकी संपत्ति में हिस्सा भी मांगा था, लेकिन इसकी पुष्टि होनी है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement