Advertisement

तेज स्पीड से जा रही दो बसों के बीच फंसा युवक, चमत्कारिक ढंग से बची जान, देखें VIDEO

तमिलनाडु के तंजावुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो तेज रफ्तार बसों के बीच फंसने के बाद एक युवक चमत्कारिक ढंग से बच निकला. घटना 3 जनवरी की बताई जा रही है.

युवक की चमात्कारिक ढंग से बीच जान युवक की चमात्कारिक ढंग से बीच जान
प्रमोद माधव
  • तंजावुर,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

तमिलनाडु के तंजावुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो तेज रफ्तार बसों के बीच फंसने के बाद एक युवक चमत्कारिक ढंग से बच निकला. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि आखिर युवक बच कैसे गया?

दरअसल, 3 जनवरी को एक निजी बस थमारनकोट्टई से पट्टुकोट्टई जा रही थी. इस दौरान बस थोड़ा धीमे हुई तो भरत नाम का एक युवक बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी एक सरकारी बस निजी बस को ओवरटेक करने की कोशिश में बाईं ओर चली गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

जिससे भरत दो बसों के बीच में फंस गया और संतुलन खो बैठा. ऐसे में वह जमीन पर गिर गया, लेकिन चमत्कारिक ढंग से मामूली खरोंचों के साथ बच गया. यह दुर्घटना निजी बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और अब वायरल हो गई है. अगर बस थोड़ा भी इधर-उधर होती तो उसकी जान चली जाती.

जमीन पर गिरने के बाद खुद खड़ा हुआ युवक

वीडियो में देखा जा सकता है कि भरत सफेद रंग की शर्ट पहने हुए है और सड़क के किनारे खड़ा हुआ है. इसी दौरान एक प्राइवेट बस धीमी हुई तो भरत उसमें चढ़ने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन इसी बीच पीछे से एक सरकारी बस आ गई. जिससे भरत सरकारी बस से टकरा जाता है. प्राइवेट बस और सरकारी बस के बीच  बहुत ही कम स्पेस था. जिससे भरत जमीन पर गिर गया. हालांकि, वह चमत्कारिक रूप से बच निकला. लेकिन उसे थोड़ा चोट जरूर आई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement